अक्षय कुमार ने शेयर किए 'केसरी' के दो नए पोस्टर,आंखों में दिखी देशभक्ति की लहर

Published : Feb 12, 2019, 12:47 PM IST
अक्षय कुमार ने शेयर किए 'केसरी' के दो नए पोस्टर,आंखों में दिखी देशभक्ति की लहर

सार

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का दर्शकों के बेसब्री से इंतजार है। फैंस के बीच अक्षय का लुक भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का दर्शकों के बेसब्री से इंतजार है। फैंस के बीच अक्षय का लुक भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में फिल्म के दो और पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिसमें अक्षय का लुक साफ तौर से देखा जा सकता है।  

अक्षय एक पोस्टर में हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में अक्षय का बैक लुक दिखाया गया है। तो वहीं दूसरे में क्लोज लुक के साथ दिखाया गया है।

बता दें अक्षय की यह फिल्‍म भारत के इतिहास के बड़े युद्धों में से एक सन 1897 में हुए 'सारागढ़ी' पर आधारित है। जब 10,000 अफगानियों से मुकाबला करने भारत के मात्र 21 सिख मैदान में उतरे थे। यह कहानी 'हवलदार ईशर सिंह' की है जो इस लड़ाई में शामिल थे। इस फिल्‍म को अक्षय कुमार और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इस फिल्‍म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर