mynation_hindi

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल देख चकरा जाएगा आपका सिर, अंतर निकालना है मुश्किल

Published : Feb 04, 2019, 02:35 PM IST
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल देख चकरा जाएगा आपका सिर, अंतर निकालना है मुश्किल

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। 

सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। तस्वीर को देखकर यह कहना बेहद मुश्किल है कि असली अनुष्का कौन सी वाली है।  

अनिष्का की तरह दिखने वाली यह महिला कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स हैं। इंटरनेट पर एक यूजर ने दोनों की फोटो का कोलाज बनाकर साझा किया है। जिसमें जूलिया और अनुष्का के लुक्स में समानताएं दिख रही है। जैसे ही यह फोटो सामने आई, कुछ सेकेंड के अंदर वायरल हो गई। अमेरिकन सिंगर की यह तस्वीर भारत में तेजी से वायरल हो रही है। 

तस्वीर को देख एक यूजर ने कैप्शन में लिखा- ''अनुष्का क्या यह सच में आप हैं? मैं यह देखकर कंफ्यूज हो गई। दोनों ही खूबसूरत हैं। हाय, जूलिया आपको देखकर खुशी हुई।''

जूलिया को देख सभी का यहीं कहना है कि अनुष्का और उन में फर्क पहचान पाना बेहद मुश्किल हैं। हालांकी अनुष्का ने अभी तक अपनी हमशक्ल को नहीं देखा है। तभी तो उन्होंने अपनी तक इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। अब देखना यह है कि अनुष्का अपनी हमशक्ल की यह तस्वीर देख कैसे रिएक्ट करती हैं। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद