बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे पिछले साल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे पिछले साल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। जिसका इलाज कराने वह अमेरिका गई थी। इस दौरान उन्हें अपने बाल खोने पड़े। सोनाली ने अपने इलाज के समय सोशल मीडिया पर फैंस के साथ हर बात की जानकारी भी शेयर की ताकि वह उनकी चिंता न करें।
सोनाली जब भारत वापस आ रही थी तो इस बात की भी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी। सोनाली पूरी तरह कैंसर मुक्त नहीं हुईं हैं लेकिन वह अब पहले से काफी ठीक हैं।
लेकिन अब जो हम आपको खुशखबरी सुनाने वाले हैं वह आपकी खुशी को दो गुना बड़ा देगी। दरअसल सोनाली ने इंडस्ट्री में वापस एंट्री ले ली है और शूटिंग भी शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी खुद सोनाली ने सोशल मीडिया पर दी है और उन्होंने लिखा है,'एक बहुत बड़े सदमे के बाद में दोबारा सेट पर लौट आई हूं। जिसने मुझे कई मौकों पर चुनौती दी और मैं उससे लड़ी यह मेरे लिए वाकई बहुत अद्वितीय भावना है। इतना सब मुझ पर बीतने के बाद अब मुझे अतिरिक्त तौर पर मुझे मेरे जीवन का महत्व और अर्थ अधिक समझ में आया है। मैं दोबारा काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।'
Being back on a set after a major sabbatical – one that’s been testing in many ways on many levels – is a surreal feeling. After all this, I sort of feel an additional sense of purpose & meaning & I'm so grateful to be back in action https://t.co/hFuZk6jKeM
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre)बता दें सोनाली को अमेरिका जाने से पहले रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज' के नए सीज़न के लिए जज बनाया गया था। लेकिन बीमारी का पता चलते ही वह शो से बाहर हो गई और इलाज के लिए अमेरिका चली गई।