शहीदों और किसानों के परिजनों को बिग बी देंगे सहारा

By Neha DograFirst Published Aug 29, 2018, 1:31 PM IST
Highlights

अमिताभ बच्चन ने हासिल की शहीदों और किसानों के 44 परिवारों की सूची, मदद के लिए तैयार हैं 112 डिमांड ड्राफ्ट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। वह देश के लिए शहीद हुए जवानो के परिजनों को एक करोड़ रुपये देंगे और साथ ही किसानों की कर्जमाफी के लिए डेढ़ करोड़ रुपये अलग से दान में देंगे। अमिताभ बच्चन की तमन्ना शहीदों के परिवारों के लिए बहुत कुछ करने की है।

अमिताभ बच्चन ने दान देने के लिए सरकार से सूची मंगाई थी। जिसके बाद सरकार की तरफ से उन्हें 44 परिवारों की सूची मिली। इस बारे में जानकारी देते हुए अमिताभ ने कहा कि, ‘‘हमें सरकार की तरफ से ऐसे 44 परिवारों की सूची मिली है। हमने ऐसे परिवारों की देखभाल की खातिर एक करोड़ रुपये मूल्य के 112 डिमांड ड्राफ्ट तैयार किये हैं।’’

उन्होंने जानकारी दी, कि ‘‘सरकार का एक सिस्टम है जिसके तहत 60 प्रतिशत राशि पत्नी को, 20 प्रतिशत पिता को और 20 प्रतिशत माता को दी जाती है, इसी तर्ज पर हमने शहीदों के 44 परिवारों की मदद का फैसला किया है।’’
अमिताभ किसानों की खुदकुसी की घटनाओं से दुखी हैं। इसलिए उन्होंने शहीदों के साथ किसानों की मदद का भी फैसला किया है।

अमिताभ बच्चन ने यह सारी बाते अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीज़न के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही हैं। जो कि 3 सितंबर से छोटे पर्दे पर आने लगेगा।

click me!