सलमान खान की मां के साथ कैटरीना की फोटो वायरल, फैंस ने बोला सास-बहू

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:30 AM IST
सलमान खान की मां के साथ कैटरीना की फोटो वायरल, फैंस ने बोला सास-बहू

सार

सलमान खान और कैटरीना खैफ आजकल अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसी के चलते कैटरीना और सलमान की मां सलमा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह एक दूसरे को गले लगा रही हैं

फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इस दौरान आए दिन सेट से जुड़ी फोटोज़ भी सामने आती रहती हैं। कुछ दिनों से एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें कैटरीना सलमान की मां को गले लगा रही हैं। यह तस्वीर माल्टा में चल रही ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इस फोटो को देख कर फैंस कमेंट कर रहे है कि दोनों सास-बहू लग रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान की बहन अर्पिता ने फैन के इस कमेंट पर रिप्लाई भी किया, कमेंट में अर्पिता ने ‘क्यूट बंदर’ वाली इमोजी रिप्लाई किया है।  

सिर्फ मां के साथ ही नहीं बल्कि कैटरीना और सलमान की भी एक तस्वार काफी वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक दुसरे को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में गले लगा रहे हैं। कैटरीना ने यह तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड की है। कहा जा रहा है यह तस्वीर फिल्म के एक सीन का फोटो है।  

वहीं फिल्म भारत अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं, फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो इसमे देखने को मिलेंगे जैसे कि तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, नोरा फतेही। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 
 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर