mynation_hindi

Badla Trailer Out: क्या अमिताभ बचा पाएंगे तापसी को मर्डर केस से?

Published : Feb 12, 2019, 01:26 PM IST
Badla Trailer Out: क्या अमिताभ बचा पाएंगे तापसी को मर्डर केस से?

सार

महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के पोस्टर ने ही फैंस के मन में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी थी। अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो इसे देख दर्शकों के दिल में और उत्सुकता बढ़ सकती है। 

ट्रेलर की शुरुआत ही दमदार डायलॉग के साथ होती है। अमिताभ बोलते हैं ‘बदला लेना हर बार सही नहीं होता लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता’। ट्रेलर देखकर पता चल रहा है कि तापसी एक मर्डर केस में फंसी हैं, वहीं अमिताभ तापसी से सवालात करते दिख रहे हैं। फिल्म में अमिताभ एक वकील का किरदार निभा रहे हैं, उनका नाम बादल गुप्ता है जो कि पिछले 40 साल से कोई भी केस नहीं हारे हैं। 

‘बदला’ एक सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को देखकर यह फिल्म काफी रहस्यमय लग रही है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी। वैसे तो बदले की कहानी पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर माहौल गर्म है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....