टूटे दिलों की आवाज़ है ये Break Up song

By Kavish AzizFirst Published Sep 14, 2023, 9:22 PM IST
Highlights

भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला ने 'दिल हमार टूटल' सॉन्ग रिलीज किया है जो खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो प्यार में धोखा खाए हुए हैं। अरविंद अकेला ने इस सॉन्ग में पूजा चौरसिया के साथ स्क्रीन शेयर किया है।यूट्यूब पर इस गाने पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं।  

मुंबई। अरविंद अकेला कल्लू का दर्द भरा गाना “दिल हमारा टूटल” रिलीज हो गया है, जो बेहद भावुक करने वाला है। इस गाने में कल्लू भावुक हो कर अपने टूटे दिल की कहानी बता रहे हैं। यह गाना टी- सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और अब तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में उनके साथ पूजा चौरसिया नजर आ रही हैं, जिससे कल्लू मिलने जाता है। लेकिन जब कल्लू उसे किसी और से गले मिलते देखता है, तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाती है। इसके बाद कल्लू का दिल टूट जाता है और वह टूटे दिल के साथ वहाँ से चला जाता है, लेकिन पूजा की यादों में कल्लू ने अपने दर्द को गाने के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

ब्रेक अप के बाद के दर्द को दिखाने  वाला सांग है 

कल्लू ने इस गाने को लेकर कहा कि “दिल हमारा टूटल” गाना उस रिश्ते की कहानी है, जिसकी बुनियाद झूठ और धोखे पर टिकी होती है। आज ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं। इसलिए मैंने इस गाने के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है, जब भी किसी का दिल टूटता है – फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की, उसका गम बेहद पीड़ा वाला होता है। कल्लू ने कहा कि गाना हिट है, बाकी भोजपुरी के दर्शक बताएंगे कि उन्हें कैसा लग रहा है। मेरा यह गाना हर सच्चे रिश्ते को समर्पित है। उम्मीद है युवाओं के साथ सबों को यह खूब पसंद आएगी।

 

भोजपुरी लवर्स की चॉइस का सांग 
गाना “दिल हमारा टूटल” को लेकर टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैंनेजर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि टी-सीरीज म्यूजिक की दुनिया में अच्छे संगीत को तवज्जो देती है। हमने भोजपुरी में भी एक से बढ़ कर एक गाने बनाए हैं और उसी क्रम में यह गाना है। हम भोजपुरी म्यूजिक लवर्स से यह अपील करेंगे कि आप हमरे इस गाने को भी अन्य गानों की तरह खूब प्यार और आशीर्वाद दें। वादा करते हैं कि एक से बढ़ कर एक गाने के साथ आपके समक्ष हाजिर होते रहेंगे।



 गाना “दिल हमारा टूटल” को कल्लू ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ पूजा चौरसिया पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। गीतकार  धरम हिंदुस्तानी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा हैं। निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं। संकल्पना अरबिन्द मिश्रा का है।  सहयोग गुड्डू जी पांडे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा से मिला है।

ये भी पढ़ें 

Teej special- पति पत्नी के प्यार से सजे इस song ने यूट्यूब पर मचाया धमाल...

​  

click me!