दीप‍िका और रणवीर की शादी का हुआ एक बड़ा खुलासा

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:13 AM IST
दीप‍िका और रणवीर की शादी का हुआ एक बड़ा खुलासा

सार

दीप‍िका और रणवीर ने अपने महमानो को शादी में यह चिज़े लाने से किया इंकार...

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तारीख पक्की हो चुकी है। जो कि 20 नवंबर तह की गयी है और साथ ही इटली के 'लेक कोमो' में होगी। अब जब सब तह हो चुका है तो रणवीर और दीपिका कई और तैयारियों में जुटे हुए हैं। पहले शादी से जुड़ी खबर आई थी कि शादी में सिर्फ 30 मेहमानों को ही बुलाया जाएगा।  

जानकारी के मुताबिक दीप‍िका इस शादी को बेहद खास और प्राइवेट बनाना चाहती हैं। अब शादी से जुड़ी यह खबरे सामने आ रही हैं कि शादी में बुलाए गये महमानों को अपने साथ मोबाइल फोन और कैमरे नहीं लाने के लिए रिक्वेस्ट की गयी है।

दीपिका ऐसा इस लिए कर रही हैं क्योंकि वह नहीं चाहती की शादी की तस्वीरें बाहर लीक हो। क्योंकि दीप‍िका और रणवीर अपनी शादी की न्यूज और फोटों, फैंस और मीड‍िया के साथ खुद शेयर करना चाहते हैं। 
कहा जा रहा है कि इटली के बाद मुंबई में शादी का जश्न मनाया जाएगा जो कि बेहद ग्रैंड र‍िसेप्शन होगा।

बता दें दीपिका और रणवीर 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। "दीपवीर" के नाम से फैंस के बीच मशहूर कपल ने साथ में कई फिल्में की हैं। जैसे की गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर