दीपिका-रणवीर ने इटली में शादी कर ली है और शादी दोनों के रीति-रिवाज के हिसाब से हुई है। एक कोंकणी और दूसरी सिंधी लेकिन अब शादी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे लेकर काफी विवाद हो गया है।
दीपिका-रणवीर ने इटली में शादी कर ली है और शादी दोनों के रीति-रिवाज के हिसाब से हुई है। एक कोंकणी और दूसरी सिंधी लेकिन अब शादी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे लेकर काफी विवाद हो गया है। दरअसल, सिंधी रीति-रिवाज की रस्में सिर्फ गुरुद्वारा में ही की जाती हैं और रणवीर-दीपिका ने गुरुद्वारा में न जाते हुए इटली के होटल में ही गुरु ग्रंथ साहिब जी को लाकर शादी कर ली।
जिसके कारण वहां के भारतीय सिख समुदाय के प्रधान सुखदेव सिंह कंग और अन्य सिख संगत काफी भड़क गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि होटल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को लेकर जाना सख्त मना है।
वहीं, अब यह भी एक सवाल है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विदेशी मामले में दखलन्दाजी करेगी या नहीं? और क्या इटली के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस बारे में जानकारी थी या नहीं? अगर उनको जानकारी थी तो उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आदेशों की उल्लंघना क्यों की? इस विवाद में जितना दोष दीपवीर का है, उतना ही दोष गुरु ग्रंथ साहिब जी को होटल भेजने वालों का है।