क्यों सनी लियोनी बेडरूम का दरवाजा बंद कर के नहीं सोती?

Published : Nov 16, 2018, 06:42 PM IST
क्यों सनी लियोनी बेडरूम का दरवाजा बंद कर के नहीं सोती?

सार

सनी ने इंटरव्यू में बताया कि अब तो उनके बेडरूम का दरवाजा भी खुला रहता है क्योंकि...

अभिनेत्री सनी लियोनी बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में आती हैं और उनकी फिल्मों को भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है। बात करें सनी की निजी जिंदगी की तो उनके परिवार में कुल मिलाकर 5 लोग हैं। सनी उनके पति डेनियल और उनके 3 बच्चे हैं। सनी-डेनियल ने अपने तीनों बच्चों को गोद लिया है, सबसे पहले उनके घर निशा आई और फिर दो बेटे भी।  

सनी ने हाल ही में एक फिल्म मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि, वैसे तो वह जिंदगी का मजा ले रही हैं, लेकिन डेनियल के साथ उस समय को मिस करती हैं जब वह दोनों अकेले थे।

सनी की लाइफ में व्यस्तता अचानक बढ़ गई है और वह इसका पूरा मजा भी ले रही हैं। वे अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

सनी ने इंटरव्यू में बताया कि अब तो उनके बेडरूम का दरवाजा भी खुला रहता है क्योंकि बच्चे बीच में सोते हैं। जब वह वैकेशन पर जाते हैं तब भी यही हाल होता है।

वो दिन हवा हुए जब डेनियल और सनी डेट पर जाते थे। कहां जाना है यह सोचे बिना ड्राइव कार में घूमने निकल जाते थे। अब सब कुछ बदल गया है।

सनी को इससे कोई शिकायत नहीं है। वह कहती हैं कि बच्चों के आने के बाद वह दोनों धैर्यवान बन गए हैं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर