पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ‘मंटो’, नंदिता दास ने बताई वजह

By Team MyNationFirst Published Dec 16, 2018, 4:33 PM IST
Highlights

बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की फिल्म मंटो हाल ही में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पाकिस्तान और भारत दोनों देशों की कहानी से जुड़ी है क्योंकि मंटो दोनों देशों से तालुकात रखते थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की फिल्म मंटो हाल ही में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पाकिस्तान और भारत दोनों देशों की कहानी से जुड़ी है क्योंकि मंटो दोनों देशों से तालुकात रखते थे। यह फिल्म भारत में तो रिलीज हो गई लेकिन पाकिस्तान में इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं दी गई है। 

नंदिता ने शनिवार को निराशा के साथ ट्वीट कर कहा, "निराश हूं कि 'मंटो' पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। मैं उत्साहित थी कि क्योंकि मंटो दोनों देशों के थे।"

'मंटो' का किरदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है। लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका में दिखाई दिए थे। नंदिता ने अपने ट्वीट के साथ एक लेख का लिंक भी साझा किया जिसे उन्होंने एक समाचार वेबसाइट के लिए लिखा था। इस लेख में उन्होंने लिखा,” मुझे अभी खबर मिली है कि 'मंटो' को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया। “

Disappointed that Manto will not be seen in theatres in Pakistan. I was keen as he belongs to both countries equally.

Viacom18 Motion Pictures Namrata Goyal... https://t.co/rC7rxhKHgO

— Nandita Das (@nanditadas)

नंदिता ने लिखा, "इसका कारण यह दिया गया कि फिल्म की कहानी विभाजन के विरोध में थी और इसमें आपत्तिजनक दृश्य थे, जो पाकिस्तानी समाज के नियमों के विपरीत है"। भारत में यह फिल्म इसी साल 21 सितंबर में रिलीज हुई थी। 

click me!