जब ‘दस का दम’ में जय-वीरू कि मुलाकात हुई सुनील ग्रोवर से तो यूं आया हंसी का सैलाब

Neha Dogra |  
Published : Sep 19, 2018, 09:18 AM IST
जब ‘दस का दम’ में जय-वीरू कि मुलाकात हुई सुनील ग्रोवर से तो यूं आया हंसी का सैलाब

सार

सलमान खान के शो ‘दस का दम’में शाहरुख खान के आने से चार चांद लग गए थे लेकिन जब सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन बनकर एंट्री ली तो माहौल ही बदल गया। 

सुपरस्टार सलमान खान का शो ‘दस का दम’ इन दिनों खूब चर्चा में है और हो भी क्यों न, इस शो को भाईजान जो होस्ट कर रहे हैं। लेकिन फैंस के लिए दुख की खबर तो यह है कि शो का फिनाले हो चुका है और अब सलमान छोटे पर्दे से गायब हो जाएंगे। शो के फिनाले में अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी नजर आए थे।

शो में शाहरुख की एंट्री बेहद जबरदस्त थी जिसको देखकर सब चौंक गए। दरअसल, शाहरुख ने शो में सामान्य एंट्री नहीं ली बल्कि वह सलमान के भरोसे एक ठेले पर बैठकर एंट्री लेते हुए नजर आए। हम सलमान के भरोसे इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जिस ठेले पर शाहरुख ने एंट्री ली थी उस ठेले को सलमान ही धक्का लगा रहे थे।        

अब जब एक मंच में शाहरुख और सलमान हों तो मौज-मस्ती होना तो लाजमी है। लेकिन जब मंच पर हंसी के बादशाह यानी सुनील ग्रोवर ने एंट्री ली तो माहौल कुछ अलग ही बन गया। सुनील ग्रोवर ने शो में अमिताभ बच्चन बनकर एंट्री ली, सुनील का यह लुक और अंदाज देखकर लोगों ने हंस-हंस कर अपने पेट ही पकड़ लिए। सुनील ने जैसे ही अपनी कॉमेडी शुरू की तो दर्शकों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया।

शो ‘दस का दम’ में अमिताभ बच्चन बनकर सुनील ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का खेल शुरू कर दिया। इसके बाद हंसी के ठहाके लगते रहे।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर