mynation_hindi

इरफान के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द लौटेंगे भारत और शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:08 AM IST
इरफान के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द लौटेंगे भारत और शुरू करेंगे इस फिल्म की शूटिंग

सार

इरफान की तबीयत में पहले से सुधार आ रहा है, जिसके चलते उन्होंने बॉलीवुड की एक फिल्म करने की हामी भर दी है   

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इरफान अपना इलाज लंदन में करवा रहे हैं और ताजी जानकारी के मुताबिक इरफान की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है। यह तो हो गई फैंस के लिए पहली खुशखबरी अब बात करते हैं दुसरी खुशखबरी की। इरफान जल्द ही भारत लौटेंगे और बॉलीवुड की फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।  

इससे पहले इरफान की तबीयत ठिक न होने के कारण उन्होंने वेब-सीरीज 'गोरमिंट'  छोड़ दी थी। लेकिन अब इसफान की तबीयत में सुधार आना शुरु हो गया है जिसके बाद इरफान ने 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल करने के लिए हामी भर दी है। इस फिल्म को होमी अडजानिया डायरेक्ट करेंगे। 

बता दें इरफान को अपनी इस बीमारी से लड़ते हुए 5 महिने से भी ज़्यादा हो चुके हैं। जिसके बाद से इरफान अपने फैंस के साथ अपनी सेहत के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहे हैं।    

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....