mynation_hindi

35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है इस खूबसूरत सिंगर की नेट वर्थ, सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां...

Bhawana tripathi |  
Published : Apr 03, 2024, 05:14 PM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 05:23 PM IST
35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है इस खूबसूरत सिंगर की नेट वर्थ, सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां...

सार

Forbes World's Billionaires List 2024 top singer taylor swiftl: हाल ही में Forbes Richest List 2024 लिस्ट अनाउंस की गई है। इस लिस्ट में अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट को बिलेनियर्स की लिस्ट में जगह मिली है। उनकी नेटवर्थ सुन लोग दंग हो रहे हैं। 

Taylor Swift Net Worth: अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट को फोर्ब्स ने अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। म्यूजिक के जरिए दुनिया में खास पहचान बनाने वाली सिंगर Taylor Swift पहली ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने म्यूजिक के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। अमेरिकन पॉप सिंगर की नेट वर्थ 1.1 बिलियन है जो करीब 35 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा होगा। मेगास्टार टेलर स्विफ्ट इससे पहले कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। 4 बार बेस्ट एल्बम अवॉर्ड जीतने वाली Singer Taylor Swift वाकई बड़े मुकाम पर है। 

भारतीय स्टार से कहीं ज्यादा आगे हैं सिंगर टेलर स्विफ्ट 

करीब 9 हजार करोड़ की मालकिन टेलर भारतीय अमीर एक्टर शाहरुख खान से भी काफी आगे हैं। शाहरुख खान की संपत्ति 6 हजार करोड़ के करीब है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टेलर बेहद अमीर कलाकारों में अपना स्थान रखती हैं। 

Eras tour की बदौलत बढ़ी सिंगर टेलर की प्रॉपर्टी

Forbes के मुताबिक टेलर स्विफ्ट की प्रॉपर्टी में Eras tour के कारण अचानक से बढ़ गई। ये टूर इतना सफल हुआ कि उन्हें बिलेनियर्स की लिस्ट में स्थान मिल गया। फिलहाल टेलर का ध्यान Eras tour को अधिक सफल बनाने और उसे आगे बढ़ाने में है। 

चैट जीटीपी के निर्माता भी शामिल हुए अमीरों की लिस्ट में

Forbes Richest List में टेलर स्विफ्ट के साथ ही चैट जीटीपी के निर्माता सैम ऑल्टमैन को भी शामिल किया गया। लिस्ट में करीब 265 नए लोगों को स्थान दिया गया। साथ में रिहाना, ओप्रा विनफ्रे, जॉर्ज लुकास, Bernard Arnault,Elon Musk, अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस को अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया गया। आपको बताते चले कि  बनॉर्ड अरनॉल्ट 233 बिलियन डॉलर की संपत्ती के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:पंजाबी कुड़ी बन Taapsee Pannu ने रचाई शादी, Video देख फैंस बोले वाह.....
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....