mynation_hindi

पंजाबी कुड़ी बन Taapsee Pannu ने रचाई शादी, Video देख फैंस बोले वाह..

Anshika Tiwari |  
Published : Apr 03, 2024, 04:42 PM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 05:24 PM IST
पंजाबी कुड़ी बन Taapsee Pannu ने रचाई शादी, Video देख फैंस बोले वाह..

सार

Taapsee Pannu Wedding Video: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी रचा ली है। अब दोनों की वेडिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   

Taapsee Pannu Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बीते महीने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो (Mathias Boe) के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं। लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की है लेकिन इस बारे में एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट नहीं दी गई है। वहीं इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जो तापसी की शादी के बताए जा रहे हैं। एक्ट्रेस पति के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वह ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

तापसी पन्नू की शादी का वीडियो लीक

दरअसल,तापसी पन्नू शादी को मीडिया और दुनियावालों की नजरों से दूर रखना चाहती थीं। उन्होंने वेडिंग को इंटीमेट रखा था लेकिन अब एक्ट्रेस के स्पेशल डे का वीडियो वायरल हो गया है। जहां देखा जा सकता है। तापसी पन्नू पंजाबी ब्राइड बनी हैं। उन्होंने पंजाबी ब्राइडल सूट (Punjabi Bridal Suit) पहना है। इस दौरान वह मस्ती भरे अंदाज में लाइफ पार्टनर माथियाज के साथ डांस करते भी नजर आ रही हैं। 

10 साल रिलेशनशिप के बाद शादी

तापसी पन्नू और माथियाज बो की मुलाकात 2012 में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई। 2013 में एक्ट्रेस माथियाज को बैटमिंटन गैम में चीयर करती हुई नजर आईं थीं। जिसके बाद अफेयर के चर्चे होने लगे थे हालांकि तापसी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया। करीब 10 सालों तक डेट करने के बाद माथियाज और तापसी ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। 

ये भी पढ़ें- 35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है इस खूबसूरत सिंगर की नेट वर्थ, सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां...

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद