शेखर सुमन बोले- महिलाओं की क्रांति खत्म हो गई? क्या खत्म हो गया #MeToo?

By Team MyNation  |  First Published Oct 31, 2018, 11:35 AM IST

"जब अध्ययन ने अपनी मीटू स्टोरी शेयर की तो लोगों ने कहा कि अध्ययन यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। लेकिन अब जब सारी महिलाएं अपनी स्टोरी मीटू स्टोरी शेयर कर रही हैं तो क्या वो भी पब्लिसिटी के लिए है।"

#MeToo कैंपेन के तहत बीते दिनों में कई यौन शोषण के मामले सामने आए और इसमें कई बड़े सितारों के नाम भी शामिल हुए जो कि चौंका देने वाले थे। कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे मे खुल कर सोशल मीडिया पर बताया।

कई सितारों ने उनका समर्थन भी किया खास तौर से अभिनेत्री कंगना रनौत ने। लेकिन अब कंगना पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड के पिता यानी अभिनेता शेखर सुमन ने हमला बोल दिया है।

बता दें मीटू मूवमेंट के तहत कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने उन्हीं के खिलाफ टि्वटर पर आरोप लगाए थे और अपनी आपबीती सुनाई थी। तो किसी ने उनकी इतनी बात नहीं गौर की। लेकिन अब उनके पिता शेखर का ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने चल रहे मीटू कैंपेन को लेकर बाते की हैं।

शेखर ने ट्वीट कर कहा, "जब अध्ययन ने अपनी मीटू स्टोरी शेयर की तो लोगों ने कहा कि अध्ययन यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। लेकिन अब जब सारी महिलाएं अपनी स्टोरी मीटू स्टोरी शेयर कर रही हैं तो क्या वो भी पब्लिसिटी के लिए है।"

शेखर सुमन ने ट्वीट किया, "क्या #MeToo आंदोलन मर चुका है? आरोप प्रत्यारोप का दौर खत्म? बहस खत्म हो गई है? सुर्खियां चली गईं? महिलाओं की क्रांति खत्म हो गई? चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात।" बता दें कि शेखर ने जिस हैंडल से ट्वीट किया है वो वेरिफाइड नहीं है। पिंकविला के मुताबिक हैंडल शेखर सुमन का ही है।
 
बता दें कि अध्ययन ने कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा था- "बहुत सारे लोग मुझसे मेरी मीटू स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं। क्षमा चाहता हूं, जब दो साल पहले यह किया तो मुझे शर्मिंदगी और अपमान मिला। मेरे माता-पिता जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उन पर नेशनल टीवी पर अश्लील कमेंट किए गए।"
 
अध्ययन ने कहा था, "आपको अपने दर्द और बुरे अनुभव को साझा करने का अधिकार है। जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया। मुझे खुशी है कि यह पल उन्हें मौका दे रहा है, जिनके साथ ये हुआ है।"
वहीं जब कंगना से अध्ययन द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, "मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।"

click me!