जलोटा ने बताई रिश्ते की सच्चाई तो भड़क कर जसलीन ने बोल दिया यह सब

By Team MyNationFirst Published Oct 31, 2018, 1:52 PM IST
Highlights

शिल्पा ने जसलीन से खासतौर पर मुलाकात की और उन्हें बताया कि घर के बाहर उनके और अनूप जलोटा के रिश्ते की खबरें किस तरह से फैली हुई हैं।

बिग बॉस से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने अपने और जसलीन के रिश्ते का सच बता था। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह केवल शो के लिए जसलीन के पार्टनर बने थे वो भी जसलीन के पिता के कहने पर।
बिग बॉस ने पिछले सीजन 11 के चर्चित कंटेस्टेंट को दाखिल किया है। घर में पहुंचते ही इन कंटेस्टेंट ने घर वालो को बाहर जो हो रही सीजन 12 के कंटेस्टेंट की है वह सब बताया।

इसी बीच शिल्पा ने जसलीन से खासतौर पर मुलाकात की और उन्हें बताया कि घर के बाहर उनके और अनूप जलोटा के रिश्ते की खबरें किस तरह से फैली हुई हैं। ऐसे में जब जसलीन को यह पता चला कि अनूप जलोटा ने घर से निकलने के बाद उनके बारे में तरह-तरह की बातें की हैं तो वो बौखला गईं। उन्होंने इस बारे में श्री कहा कि अनूप बाहर जाकर कैसे यह सब कह सकते हैं, जो कि है ही नहीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो यह सब सुनकर बहुत परेशान हैं।

बता दें अनूप जलोटा ने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि वो जसलीन के पिता के साथ मिलकर जसलीन का कन्यादान करना चाहते हैं।

अब ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि क्या जसलीन और अनूप का रिश्ता सच है या फिर यह सिर्फ शो में टीआरपी के लिए एक और ट्विस्ट लाया जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

😱shocking confession by anup..Anup and Jasleen were never in relationship with each other #anupjalota #jasleenmatharu

A post shared by Bollywood songs (@bollywood_tellywoodfanatic) on Oct 28, 2018 at 12:42pm PDT

 

click me!