आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपके के लिए महिला दिवस शायरी लेकर आए हैं।
आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को एक विशेष तौर पर प्रकट किया जाता है। इस मौके पर हम आपके के लिए महिला दिवस शायरी लेकर आएं हैं।
1.नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो।
2.धन्य हो तुम मां सीता,
तुमने नारी का मन जीता।
3.दुनिया की पहचान है, औरत
हर घर की जान है औरत
बेटी, बहन, माँ और पत्नी बनकर
घर घर की शान है औरत।
4.फूल जैसी कोमल नारी, कांटो जितनी कठोर नारी
अपनो की हिफाजत में सबसे अव्वल नारी।
5.मैं देखता हूं जब मर्द औरत से प्यार करता है, वो अपनी ज़िन्दगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है, पर जब औरत प्यार करती है वो सबकुछ दे देती है।
6.अभी रौशन हुआ जाता है रस्ता, वो देखो एक औरत आ रही है।
7.तू आग में ऐ औरत ज़िंदा भी जली बरसों
साँचे में हर इक ग़म के चुप-चाप ढली बरस।
8.बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है।
यह शायरियां तो बहुत खूबसूरत हैं लेकिन क्या आपको पता है कि महिला दिवस क्यों मानाया जाता है? अगर नहीं तो आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के जानिए- एक महिला के संघर्ष ने दिया महिला दिवस, जानें आखिर कैसे हुई इसकी शुरुआत