मंटो की बायोपिक के लिए नवाज़ और ऋषि ने दिखाई दरियादिली

By Neha Dogra  |  First Published Aug 30, 2018, 3:57 PM IST

एक बार फिर नवाज़ ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है

अपने जमाने के बहुचर्चित लेकिन विवादित लेखक सआदत हसन मंटो एक बार फिर चर्चा में हैं। आज भी वह इतने पॉपुलर हैं कि बड़े से बड़े अभिनेता उनका सम्मान करते हैं। उनकी बायोपिक तैयार हो रही है, जिसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी।

बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने लाजवाब अभिनय के लिए जाने जाते हैं। नवाज़ की ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें उन्होंने अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत जीता है। एक बार फिर नवाज़ ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। दरअसल, नवाज़ इन दिनों जाने माने और विवादित साहित्यकार सआदत हसन मंटो पर बन रहे बायोपिक मंटो में लीड रोल निभा रहे हैं। ख़बर है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने फीस के रूप में सिर्फ़ एक रुपया लिया है।

इस फिल्म की निर्देशक नंदिता दास है, नंदिता ने बताया कि, नवाज़ का यह फैसला उनके दिल को छू गया है। साथ ही नंदिता ने कहा, ‘कोई स्टार अपनी सामान्य फीस के बिना भी फिल्म में काम कर रहा है, यह उदारता का एक बहुत बड़ा उदहारण है’।

अब आप सोच रहे होगे की नवाज़ की इतनी फीस कैसे? दरअसल नंदिता ने उन्हें फिल्म ऑफर करते हुए केवल एक रुपया फीस ही ऑफर की थी और नवाज़ इसको स्वीकार कर लिया था।

फिल्म में नवाज़ के अलावा ऋषि कपूर, परेश रावल, रणवीर शौरी, दिव्या दत्ता और जावेद अख्तर भी हैं। नंदिता का कहना है कि जब वह ऋषि कपूर से पहली मीटिंग में इस फिल्म के बारे में बात करने गई थी तो ऋषि ने तभी बिना पैसे लिए काम करने की स्वीकृति दे दी थी। साथ ही ऋषि ने यह भी कहा कि, ‘’अच्छे कलाकार अच्छे काम के भूखे होते हैं और जब उनके पास मनचाहा प्रोजेक्ट आये तो वो किसी भी कीमत पर उसके साथ समझौता नहीं करते। उनके लिए तब बड़ा से बड़ा मेहनताना कोई मायने नहीं रखता।‘’

 

click me!