जामनग में हो रहे प्री वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट और राहा के साथ अनंत अंबानी की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स के मेमोरेबल मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। फंक्शन में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित कई स्टार्स मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। कल फंक्शन में आलिया और रणबीर की बेटी राहा का एक खूबसूरत मोमंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनंत राहा से बात करते नज़र आ रहे हैं।

अनंत पूछ रहे हैं 'वेयर सी इज गोइंग'

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में दूसरे दिन एनिमल थीम का आयोजन किया गया था। सभी मेहमानो ने एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनी थी। आलिया भट्ट ने भी कॉकटेल पार्टी से लेकर एनिमल थीम फंक्शन में गॉर्जियस ड्रेस पहनी थी। फंक्शन के दौरान आलिया बेटी के साथ नज़र आ रही हैं। तभी अनंत अंबानी आकर राहा से खेलने लगते हैं। राहा हाथों से वेव करती हैं। तभी अनंत पूछते हैं कि 'वेयर सी इज गोइंग'। इस वायरल वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अनंत अंबानी के अच्छे बिहेवियर की भी तारीफ हो रही है। 

View post on Instagram

राहा का लुक फैंस को आ रहा खूब पसंद

अनंत अंबानी और राहा के बीच प्यारे मूमेंट को तो फैंस पसंद कर ही रहे हैं साथ ही राहा की मॉम आलिया के मैच हो रही ड्रेस भी बेहद प्यारी लग रही है। राहा जब भी दिखती हैं उनकी दो चोटियों पर सबकी नज़र जाती है। लगता है कि मॉम आलिया को फैंस की तरह राहा की दो चोटिया खूब पसंद आती हैं।

View post on Instagram

आज होगा प्री-वेडिंग फंक्शन का आखिरी दिन

गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शंस चल रहे हैं। आज प्री-वेडिंग का आखिरी दिन है। प्री-वेडिंग के दूसरे दिन फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ ही दीपिका और रणवीण सिंह की परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। 

ये भी पढ़ें:जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!...