पाकिस्तान पर भड़के जावेद अख्तर, कहा, आतंकवाद को समर्थन देता है यह देश

By Team MyNationFirst Published Mar 1, 2019, 12:49 PM IST
Highlights

जावेद अख्तर ने कहा, 'मैं नहीं समझ पाता हूं कि उनका एजेंडा क्या है और वह लगातार आतंकवाद को प्रयोजित करके क्या हासिल करेंगे।'

मुंबई | मशहूर गायक और लेखक जावेद अख्तर ने पुलवामा में हुए हमले के बाद से ही यह निर्णय ले लिया था कि वह पाकिस्तान में होने वाले अपने इवेंट में नहीं जाएंगे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में इवेंट में न आने की खबर दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान में उनके इस फैसले की निंदा की गई। 

इसके बाद जब भारतीय वायुसेना ने आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह करने के लिए पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया था। तो पाकिस्तान ने भी इसका जवाबी हमला किया। इसी को देखते हुए जावेद अख्तर का गुस्सा फूट गया है कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को सहारा दे रहा है। 

जावेद अख्तर ने इस बारे में कहते हुए कहा, "मैं नहीं समझ पाता हूं कि उनका एजेंडा क्या है और वह लगातार आतंकवाद को प्रयोजित करके क्या हासिल करेंगे। यह सभी को पता है कि वह आतंकवादी संगठनों का समर्थन करते हैं, लेकिन लगातार इससे इनकार करते हैं।" 

जावेद अख्तर ने कहा, "आतंकवादी समूह जैश-ए-महमूद का संस्थापक और नेता मसूद अजहर को भारतीय जेल से तब छोड़ा गया, जब उन्होंने एक भारतीय विमान का अपहरण कर लिया था और उसके बाद वह कैसे कांधार से पाकिस्तान पहुंचा.. अगर वह ईमानदार शासन चलाते हैं तो फिर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते।"

बता दें जावेद पहले बॉलीवुड कलाकार नहीं हैं जिनका गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ भड़का है। इनसे पहले भी कई अभिनेता और अभिनेत्री इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपने विचार रख चुके हैं। और तो और पाकिस्तान और भारत के कलाकारों के बीच भी सोशल मीडिया पर तनातनी लगातार छिड़ी हुई है। 

click me!