#MeToo पर आधारित फिल्म में जज का रोल निभाएंगे संस्कारी बाबू जी

By Team MyNation  |  First Published Mar 1, 2019, 11:52 AM IST

आलोकनाथ को लेकर ताज़ा खबर आई है कि वह सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बनी फिल्म में जज की भूमिका में दिखेंगे।

actor alok nath play role of judge based on #metoo movement

नई दिल्ली | 2018 में #MeToo का मुद्दा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। #metoo कैंपेन के चलते इसमें कई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हुए थे। इनमें से एक संस्कारी बाबू जी नाम से मशहूर अभिनेता आलोकनाथ का भी नाम शामिल था। आलोकनाथ की छवी इंडस्ट्री में संस्कारी बाबू जी से मशहूर है ऐसे में जब इन पर यौन शोषण का आरोप लगा था तो सभी चौंक गए थे।  

आलोकनाथ पर प्रोड्यूसर-राइटर विनता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने जब इस मामले की कारवाई की तो विनता के लगाए आरोप बेबुनियाद निकले।

यह भी पढ़िए-‘संस्कारी बाबू जी’ पर विनता नंदा ने लगाया रेप का आरोप

अब आलोकनाथ को लेकर ताज़ा खबर यह आई है कि वह सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बनी फिल्म में जज की भूमिका में दिखेंगे। जानकारी के मुताबिक आलोकनाथ ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग की है जिसमें वह एक जज की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका सेक्सुअल हैरेसमेंट पर कड़ा रुख है। जब इस खबर की पुष्टि के लिए आलोकनाथ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं। यह शूट उन्होंने काफी पहले खत्म किया था।

यह भी पढ़िए-विनता नंदा ने दर्ज करवाया था आलोक नाथ के खिलाफ झूठा रेप केस- कोर्ट

अभिनेता ने कहा- ''क्या कोई दिक्कत है? ऐसा लग रहा है कि आपको मेरे फिल्म करने से दुख है। यह गरीब निर्माताओं के लिए एक छोटा रोल है, इसे रिलीज होने दो''। इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर खालिद सिद्दीकी ने बताया है कि आलोकनाथ मूवी के अंत में उत्पीड़न को गलत बताते हुए स्पीच देंगे।

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image