कादर खान को अकेलापन खा गया, एक खास वजह से वह फिल्मों में लौटना चाहते थे: शक्ति कपूर

By Team MyNation  |  First Published Jan 2, 2019, 11:43 AM IST

शक्ति कपूर ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, "मैंने अपना आधा एक्टिंग करियर कादर खान के साथ गुजारा। हमने साथ में 100 से ज्यादा फिल्में की। इतनी फिल्में किन्हीं और दो को-स्टार्स ने साथ नहीं की होंगी।"

अभिनेता और कॉमेडियन कादर खान हमारे बीच नहीं रहे। 31 दिसंबर 2018 को शाम करीब 6 बजे कनाडा के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। कादर के निधन की खबर से बॉलीवुड के सभी स्टार्स सदमे में हैं। कादर खान के सब से करीब रहे शक्ति कपूर भी सदमे में हैं। शक्ति कपूर की मानें तो कादर खान आखिरी वक्त में काफी अकेले हो गए थे और यही अकेलापन उन्हें खा गया। शक्ति बोले- पता नहीं क्यों लोग एक एक्टर के मरने के बाद ही याद करते हैं।

शक्ति कपूर ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, "मैंने अपना आधा एक्टिंग करियर कादर खान के साथ गुजारा। हमने साथ में 100 से ज्यादा फिल्में की। इतनी फिल्में किन्हीं और दो को-स्टार्स ने साथ नहीं की होंगी।" शक्ति ने फटकार भरे लहजे में कहा, "अब जब कादर चले गए हैं तो फिल्म इंडस्ट्री उनके बारे में सोच रही है। जब एक एक्टर ज़िंदा होता है तो लोग उसके बारे में क्यों नहीं सोचते? क्यों लोग उसे मरने के बाद ही याद करते हैं? लोग तब कुछ अच्छा क्यों नहीं बोल सकते, जब एक एक्टर काम कर रहा है या बीमार है या फिर स्ट्रगल कर रहा है? बस एक्टर के बारे में तब बात शुरू कर देते हैं, जब वह मर जाता है।"

शक्ति कपूर ने यह सब बातें काफी नाराजगी के साथ कहीं और उनको दुख है कि उन्होंने अपने करीबी दोस्त को खो दिया।

शक्ति ने अपने स्टेटमेंट में सवाल भी उठाया और कहा आखिर क्यों कादर खान को अकेला छोड़ दिया गया था? बकौल शक्ति, "जब कादर खान पिछले दशक से काम नहीं कर रहे थे और बीमार थे तो किसी को उनकी खास परवाह नहीं थी। क्यों उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था? आखिर क्यों किसी एक्टर को तब अकेला छोड़ दिया जाता है, जब वह कुछ खास नहीं कर रहा होता या फिर बीमार पड़ जाता है? कादर आर्थिक रूप से सक्षम थे, लेकिन वे बहुत अकेले थे। क्योंकि जब वे बीमार पड़े तो लोग उन्हें देखने तक नहीं पहुंचे और न ही किसी ने उनके साथ समय बिताया। उन्हें उनकी फैमिली के भरोसे अकेला छोड़ दिया गया था।"

फिर वापसी करना चाहते थे कादर खान फिल्म इंडस्ट्री में

शक्ति कपूर ने बतया, "जब भी मैं उनसे बात करता था तो वह कहते थे- 'मैं फिल्मों में साहसिक रूप से कमबैक करूंगा, सिर्फ इस वजह से कि नई जनरेशन को जुबान सिखा सकूं। यह बता सकूं कि डायलॉग डिलीवरी क्या होती है और कैसे आपके मुंह से शब्द रोज और बटरफ्लाई की तरह निकलने चाहिए। आज के एक्टर जो बोलते हैं, उसमें से आधा समझ ही नहीं आता। मैं नई जनरेशन को एक्टर्स की भाषा सिखाना चाहता हूं।'

बता दें कादर और शक्ति ने 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'जैसी करनी वैसी भरनी', राजा बाबू', 'कुली नंबर 1, 'आंखें' और 'तकदीरवाला' समेत करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया था। 
 

click me!