बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत आजकल अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन इस दौरान कंगना ने ऐसी बात कह दीं, जिसने उनके चाहने वालों को चौंका दिया। दरअसल, कंगना ने कहा अगर वो किसी दिन राजनीति में उतरीं, तो उसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगी और पूरा समय देंगी।
कंगना रनौत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं। कंगना ने कुछ दिन पहले ही प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह "लोकतंत्र के लिए एक सही नेता हैं।" बस इतना ही नहीं कंगना ने देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखे हैं। हाल की घटनाओं और कठुआ बलात्कार मामले पर भी कंगना ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा। कंगना ने आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के साथ चर्चा के दौरान ये बातें कहीं।
टीवी शो में कंगना ने कहा, 'मैं फिलहाल ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त हूं। साथ ही “मैंटल है क्या” और “पंगा” में भी काम कर रही हूं।
राजनीति में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जब भी मैं इसमें उतरूंगी, मेरा फोकस इसी पर होगा। लेकिन में यह भी नहीं कहूंगी कि राजनीति में नहीं जाना चाहूंगी।"
फिलहाल कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का पोस्टर रिलीज हो गया है> जल्द ही फिल्म की झलक भी देखने को मिलेगी।
कंगना ने कहा, अगर वह राजनीति में उतरेंगी, तो अपना फिल्म करियर खत्म कर देंगी। यहां तक कि परिवार भी नहीं रखना चाहेंगी।
उन्होंने कहा, 'अगर मैं देश सेवा करना चाहूंगी, तो परिवार, बच्चे या वैकल्पिक करियर नहीं रख सकती। एक राजनेता सरकारी कर्मचारी से ज्यादा कुछ नहीं होता। मैं ऐसे नहीं कह सकती कि मुझे फिल्मों में भी काम करना है और भविष्य में राजनीति भी करनी है।'