लैक्मे फैशन वीक में करीना का रैंप वॉक लुक देखते रह जाएंगे आप

By Neha Dogra  |  First Published Aug 27, 2018, 1:52 PM IST

 लैक्मे फैशन वीक की ब्रांड एंबैसडर करीना कपूर जब रैंप पर उतरी तो सब देखते ही रह गए, देखिए कैसे करीना ने सबको कुछ पल के लिए चकित कर दिया

 2018 के लैक्मे फैशन शो में यूं तो कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने रैंप वॉक की थी, लेकिन जब रैंप पर करीना कपूर आई तो वहां मौजूद लोग उन्हें देखते ही रह गए। करीना का लुक और ड्रेस बेहद सुंदर और अलग थी। करीना का यह ग्लैमरस लुक देखकर सब चकित रह गए।

बता दें यह लैक्मे फैशन वीक का ग्रांड फिनाले था जिसमें करीना शो की शो स्टॉपर बनी थी। करीना कपूर डिजाइनर मोनि‍षा सिंह की कलेक्शन के लिए रैंप पर उतरी और शो स्टॉपर बनीं।

करीना कपूर लैक्मे की ब्रांड एंबैसडर हैं और शो में पहना शि‍मर होलोग्राफिक गाउन में करीना काफी जच रही थी।

करीना की यह क्रॉप टॉप स्कर्ट लुक ड्रेस नाईट पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकती है।

 

click me!