बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में कल रात के 2:30 बजे आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि प्रोडक्शन हाउस में रखा सामान बुरी तरह तबाह हो गया।
आग को बुझाने के लिए दो या तीन नहीं बल्कि 12 फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मा प्रोड्क्शन के गोदाम में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद तीसरे फ्लोर तक आग तेजी से फैल गई। हादसे की खबर मिलते ही 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि इस बारे में करण जौहर ने अभी तक कोई बात नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक गोदाम में धर्मा प्रोडक्शन की पुरानी और अपकमिंग फिल्मों के कास्ट्यूम स्टोर में रखे हुए थे। फिलहाल इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।