mynation_hindi

अपने बर्थडे पर भी ‘कलंक’ की असफलता से निराश दिखे वरुण धवन (VIDEO)

Published : May 01, 2019, 11:14 AM IST
अपने बर्थडे पर भी ‘कलंक’ की असफलता से निराश दिखे वरुण धवन (VIDEO)

सार

फिल्म ‘कलंक’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर यह फिल्म खरी नहीं उतरी। वहीं इस फिल्म की असफलता से वरुण थोड़े निराश हैं और उन्होंने एक विडियो शेयर करते हुए अपनी निराशा भी जाहिर की।

अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया गया था। बावजूद उसके यह फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई।

वहीं फिल्म के अभिनेता वरुण धवन इस बात से काफी दुखी हैं। उनका कहना है कि जैसा उन्होंने सोचा था वैसा बिल्कुल नहीं हुआ। वरुण ने अपने बर्थडे के दौरान एक वीडियो शेयर किया है।

वरुण धवन ने कुछ दिन पहले ही अपना 32वां जन्मदिन मनाया है  बर्थडे मानाने वह थाईलैंड पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उन्होंने अपना बर्थडे कैसे मनाया। इस विडियो में वरुण ने फिल्म  कलंक’ में अपनी असफलता पर भी बात की।

वरुण ने कहा, 'मेरी फिल्म कलंक ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इससे मैं निराश हूं। लोगों ने उन्हें इसे जाहिर न करने की सलाह दी लेकिन मैं ऐसे रहना नहीं जानता हूं। मैं असफलता को स्वीकार करना जाता हूं।'

बता दें करण जौहर की फिल्म कलंक लंबे समय से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई थी। लेकिन रिलीज होने के बाद लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आई जिसकी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी थे। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....