mynation_hindi

LGBT: ‘गे लव स्टोरी’ बनाएंगे करण जौहर, फिल्म में लेना चाहते हैं दो बड़े कलाकारों को

Published : Jan 25, 2019, 04:08 PM IST
LGBT: ‘गे लव स्टोरी’ बनाएंगे करण जौहर, फिल्म में लेना चाहते हैं दो बड़े कलाकारों को

सार

 एक इंटरव्यू में करण ने बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी फिल्म ‘तख्त’ के बाद वह एक "गे लव स्टोरी" का निर्देशन करना चाहते है।

बॉलीवुड फिलममेकर और अभिनेता करण जौहर वो फिल्म लेकर आने वाले हैं जो आज तक किसी निर्देशक ने सोचा भी नहीं होगा और अगर सोचा होगा तो बनाई नहीं होगी। 

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी फिल्म ‘तख्त’ के बाद वह एक "गे लव स्टोरी" का निर्देशन करना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि ‘’फिल्ममेकर होने के नाते मैं इस विषय पर फिल्म बना सकता हूं। मैं एक होमोसेक्शुएल लव स्टोरी बनाना चाहूंगा और मैं फिल्म में दो बड़े एक्टर्स को कास्ट करना चाहूंगा।‘’

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आगे बताया, "अभी तक मैंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के तीन सेशन्स में हिस्सा लिया है और इनमें से एक सेशन एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़ा हुआ था। मुझे वो सेशन काफी अच्छा लगा था।"

"मैं उस पैनल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा था क्योंकि उसमें भारत और सुप्रीम कोर्ट के सेक्शन 377 से जुड़े फैसले को लेकर काफी बात हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए एक बड़ा अंतर पैदा किया है। ये बहुत खास फीलिंग थी। जब आपका देश ही आपको मान्यता नहीं देता है तो ये एक बेहद खराब फीलिंग होती है। मुझे लगता है कि ये सुप्रीम कोर्ट के अब तक के सबसे साहसी फैसलों में से एक है।"

करण जौहर यह फिल्म बनाने का फैसला इसलिए भी लिया क्योंकि सरकार ने देश में एलजीबीटी समुदाय के लोगों को खुल कर जीने का अधिकार दिया है जो कि काफी खुशी की बात है। 

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद