mynation_hindi

‘भारत’ फिल्म का टीजर रिलीज, सलमान के दिखे कई रूप

Published : Jan 25, 2019, 01:29 PM IST
‘भारत’ फिल्म का टीजर रिलीज, सलमान के दिखे कई रूप

सार

टीजर में सलमान की एक नेवी मैन और मेकैनिक के लुक में झलकी दिखी।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की पहली झलक यानि फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सलमान के कई रूप देखने को मिल रहे हैं, इसी के साथ वह टीजर में एक दमदार डायलॉग और बाइक पर बेठ कर धमाकेदार एंट्री देते दिखाई दे रहे हैं। 

टीजर में सलमान की एक नेवी मैन और मेकैनिक के लुक में झलकी दिखी। फिल्म में सलमान का नाम भारत है। सलमान के साथ फिल्म में कई बॉलीवुड के मशहूर चैहरे शामिल है जो कि आपको देखने को मिलेंगे। अभिनेत्री कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी।

टीजर में सलमान खान को ही दिखाया गया है। 1 मिनट 26 सेकंड के टीजर में सलमान खान ही छाए हुए हैं। टीजर में कैटरीना, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर नजर नहीं आए।

सलमान खान के फैंस के लिए ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी और उनके लिए यह एक तोहफा है। सोशल मीडिया पर भारत का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। 

बता दें यह फिल्म कोरियन फिल्म ''ओड टू माई फादर'' पर आधारित बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि भारत फिल्म की कहानी इस फिल्म से मिलती हुई प्रतीत होती है।   

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....