'3 इडियट्स' से फेमस हुआ था यह इंजीनियर, कार को बना दिया घर की छत

By Team MyNation  |  First Published Dec 21, 2018, 3:29 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों लद्दाख के इंजीनियर सोनम वांगचुक द्वारा बनाए एक अनोखे घर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। 

फिल्म ‘3 इडियट्स बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दर्शकों को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म के जरिए लद्दाख में रहने वाला सोनम वांगचुक इंजीनियर काफी फेमस हुआ था। फिल्म में आमिर खान ने फुंसुक वांगड़ू का जो किरदार निभाया था, वो वांगचुक पर ही था।

इन दिनों वांहचुक द्वारा बनाया गया एक अनोखा घर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल वांगचुक ने गाड़ी का यूज करके घर बना दिया है। घर के एक हिस्से की छत गाड़ी की बनी हुई है। 

इतना ही नहीं, महिंद्रा कंपनी के CEO आनंद महिंद्रा ने भी इन फोटो को शेयर किया है। बता दें कि वांगचुक लद्दाख में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स चलाते हैं।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मेरे दोस्त सोनम वांगचुक के लद्दाख के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स की ये फोटो शेयर की है। उन्होंने रिसाइकिल महिंद्रा कार से घर की छत बनाई है। इस इंस्टीट्यूट में कोई भी चीज खराब नहीं जाती।"

A friend sent these pics from Sonam Wangchuk’s Himalayan Institute of Alternatives,Ladakh.Recycling a Mahindra car into a home roof.A way of life at the Institute, where nothing gets discarded.Well this will compete with our auto-shredding venture but it’s far more creative! pic.twitter.com/p7UwgOvtxD

— anand mahindra (@anandmahindra)
click me!