लता मंगेशकर के जन्मदिन के दिन जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

By Neha DograFirst Published Sep 28, 2018, 10:00 AM IST
Highlights

सुनिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानें जो कर देतें हैं झूमने पर मजबूर।

स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। वह 89 वर्ष की हो गईं हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे। जब लता सात साल की थीं तब वो महाराष्ट्र आईं। लता ने पांच साल की उम्र से पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दिया था।

लता बचपन से ही एक गायक बनना चाहती थी और उन्होंने अपने दिल की बात सुनकर वहीं किया जो वह करना चाहती थी। आज लता सुरो की रानी हैं उनकी आवज पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। सता मंगेशकर एक दिग्गज कलाकार हैं, लेकिन आज भी वह अपना जीवन सादगी से जीना पसंद करती हैं। इतनी बड़ी गायिका होने के बावजूद वह एक छोटे से फ्लैट में रहती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर स्वर कोकिला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

Respected Lata Didi, best wishes to you on your birthday. Your exceptional work, spanning decades has endeared you to crores of Indians. You have always been passionate about our country’s development. May you lead a long life filled with good health.

— Narendra Modi (@narendramodi)

आइए नजर डालते हैं लता मंगेशकर के उन गानों पर, जो पुरानी पीढ़ी के लोगों के साथ-साथ आज के जमाने के युवाओं को भी झुमने पर मजबूर कर देते हैं।

1.बाहों में चले आओ

2.प्यार हुआ इकरार हुआ

3.भिगी भिगी रातों में

4.गोरी है कलाइयां

5.लग जा गले

6.दुश्मन ना करे

7.दिल दीवाना

8.हो गया है तुझको तो प्यार सजना

click me!