mynation_hindi

लता मंगेशकर के जन्मदिन के दिन जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Neha Dogra |  
Published : Sep 28, 2018, 11:59 AM IST
लता मंगेशकर के जन्मदिन के दिन जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

सार

सुनिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानें जो कर देतें हैं झूमने पर मजबूर।

स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। वह 89 वर्ष की हो गईं हैं। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे। जब लता सात साल की थीं तब वो महाराष्ट्र आईं। लता ने पांच साल की उम्र से पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दिया था।

लता बचपन से ही एक गायक बनना चाहती थी और उन्होंने अपने दिल की बात सुनकर वहीं किया जो वह करना चाहती थी। आज लता सुरो की रानी हैं उनकी आवज पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। सता मंगेशकर एक दिग्गज कलाकार हैं, लेकिन आज भी वह अपना जीवन सादगी से जीना पसंद करती हैं। इतनी बड़ी गायिका होने के बावजूद वह एक छोटे से फ्लैट में रहती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर स्वर कोकिला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

आइए नजर डालते हैं लता मंगेशकर के उन गानों पर, जो पुरानी पीढ़ी के लोगों के साथ-साथ आज के जमाने के युवाओं को भी झुमने पर मजबूर कर देते हैं।

1.बाहों में चले आओ

2.प्यार हुआ इकरार हुआ

3.भिगी भिगी रातों में

4.गोरी है कलाइयां

5.लग जा गले

6.दुश्मन ना करे

7.दिल दीवाना

8.हो गया है तुझको तो प्यार सजना

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद