रिलीज से पहले विवादों में फंसी कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’

By Team MyNationFirst Published Dec 19, 2018, 2:15 PM IST
Highlights

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर 18 दिसम्बर को रिलीज हो गया है और यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर 18 दिसम्बर को रिलीज हो गया है और यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। 

फिल्म में काम कर चुके अभिनेता एंडी वॉच इच ने निर्माताओं पर फीस का पूरा भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माताओं ने उन्हे उनकी पूरी फिस नहीं दी है। वॉच इच ने फिल्म में अंग्रेज अफसर की भूमिका निभाई है।  

वॉच ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की है और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, "आज मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज किया गया। मुझे अब भी प्रोडक्शन हाउस से अपने काम के लिए पूरा पैसा नहीं दिया गया है।" हालांकि बाद में वॉच ने अपना ये ट्वीट सोशल मीडिया से हटा भी लिया। बात करें फिल्म की तो इसमें न सिर्फ कंगना ने एक्टिंग की है बल्कि इसके पैच वर्क सीन्स का निर्देशन भी उन्हीं ने किया है।

मणिकर्णिका एक सत्य कहानी पर आधारित है और इसमें झांसी की रानी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं। फिल्म में झांसी की रानी के जीवन के कई ऐसे पहलू दिखाए जाएंगे जो शायद ही कोई जानता होगा। ज‍िनके बारे में आज भी आम शख्स गहराई से नहीं जानता।

click me!