क्या US में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं ऋषि कपूर?

Published : Jan 02, 2019, 01:30 PM IST
क्या US में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं ऋषि कपूर?

सार

ऋषि कपूर पिछले कुछ समय से यूएस में अपना इलाज करवा रहे हैं। हालांकि इस बात का पता नहीं लग पाया है कि वह किस चीज़ का इलाज करवाने वहां गए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले कुछ समय से यूएस में अपना इलाज करवा रहे हैं। यूएस जाने से पहले ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वह मेडिकल ट्रीटमेंच के लिए वहां जा रहे हैं। 

हालांकि इस बात का पता नहीं लग पाया है कि वह किस चीज़ का इलाज करवाने वहां गए हैं। अब न्यू इयर के मौके पर नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ और पूरे परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की है। 

ऐसे में नीतू ने ऋषि के साथ तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा है- ‘साल  2019 की शुभकामनाएं, इस साल कोई संकल्‍प नहीं सिर्फ दुआएं..पॉल्‍यूशन कम हो, उम्‍मीद है कि भविष्‍य में 'कैंसर' महज एक राशि का नाम ही रहे, नफरत न हो, गरीबी कम हो और बहुत सारा प्‍यार और साथ हो और सबसे जरूरी अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य हो..।‘

इस कैप्शन को पढ़ने के बाद से ही फैंस के मन में चिंता बढ़ गई है। इसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा हैं कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित है। 

तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर, बेटी ऋद्धिमा कपूर सहानी, उनके पति और बेटी के अलावा बेटे रणबीर कपूर एवं आलिया भट्ट के साथ नजर आ रही हैं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर