mynation_hindi

OOPS! राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी ये मशहूर अभिनेत्री

Published : Apr 18, 2019, 09:46 AM ISTUpdated : Apr 18, 2019, 09:50 AM IST
OOPS! राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी ये मशहूर अभिनेत्री

सार

आज से लगभग दो दशक पहले बॉलीवुड में जगह बना चुकी एक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह एक राजनीतिक परिवार के युवक को पसंद करती हैं और उन्हें डेट करना चाहती है।

राजनीति में कोई ताकतवर नेता भी ग्लैमर की दुनिया में छा सकता है। लेकिन आम तौर पर किसी फिल्मी सितारे का क्रश किसी फिल्मी सितारे या फिर स्पोर्ट्स की दुनिया में छाए किसी खिलाड़ी पर होता है। आज से लगभग दो दशक पहले बॉलीवुड में जगह बना चुकी एक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह एक राजनीतिक परिवार के युवक को पसंद करती हैं और उन्हें डेट करना चाहती है।

राजनीति की दुनिया का यह उभरता नेता कोई और नहीं बल्कि मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे। इस एक्ट्रेस के बयान से बॉलीवुड में सनसनी फैल गई थी। 

प्रतिक्रिया में अपने बयान को संभालते हुए इस एक्ट्रेस ने कहा कि दरअसल राहुल गांधी के लिए उसकी ये फीलिंग्स इसलिए है क्योंकि राहुल एक बड़े राजनीतिक परिवार से हैं और वह खुद एक बड़े बॉलिवुड परिवार से हैं। ऐसे में आपस में दोस्ती से दोनों को परिवार के बारे में बातें शेयर करने का मौका मिलेगा। 

आपको बता दें ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दशकों तक बॉलीवुड पर छाई बेबो उर्फ करीना कपूर थीं।

अभी हाल ही में एक खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस महिका शर्मा ने राहुल गांधी के लिए नवरात्री का व्रत रखा था। इसी के साथ महिका ने राहुल गांधी के लिए अपने प्यार का इजहार भी कर डाला था।

आपको बता दें राहुल को डेट करने की बात का खुलासा खुद करीना ने ही किया था। दरअसल करीना ने इस बात का खुलासा अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था।  

साल 2002 में स्टार वर्ल्ड के लोकप्रिय कार्यक्रम रौंदेवू विद सिमी ग्रेवाल में करीना बतौर गेस्ट आई थी। सिमी ने उनसे पूछा कि क्या वो किसी को डेट नहीं करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में करीना ने जो कहा वो आज भी सुर्खियों में है। करीना ने कहा कि, वो नहीं जानती कि उन्हें यह कहना चाहिए या नहीं लेकिन वो राहुल गांधी को जानना चाहेंगी। करीना ने कहा, 'मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं और लगता है कि उन्हें जानना दिलचस्प होगा। मैं एक फिल्म परिवार से आती हूं और वो एक राजनीतिक परिवार से आते हैं तो हमारे पास कुछ बेहतरीन साझा करने के लिए होगा।' 

देखिए इंटरव्यू: 

हालांकि 2009 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि- 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उन्हें डेट करूंगी। मैं और वो बड़े परिवारों से आते हैं और शायद इसी वजह से मैंने ऐसा कहा था। लेकिन अब ये पुरानी बात हो चुकी है। मुझे खुशी होगी अगर वो किसी दिन हमारे प्रधानमंत्री बनें लेकिन मैं कभी उन्हें डेट नहीं करना चाहूंगी।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....