mynation_hindi

इस एक्ट्रेस ने फेसक्रीम के 2 करोड़ के एड को ठुकरा दिया और बताई ये वजह

Published : Apr 17, 2019, 11:30 AM IST
इस एक्ट्रेस ने फेसक्रीम के 2 करोड़ के एड को ठुकरा दिया और बताई ये वजह

सार

तेलगु एक्ट्रेस साई पल्लवी को लेकर खबर आई है कि इन्होंने 2 करोड़ रुपये का एड ठुकरा दिया है। जानकारी के मुताबिक जिस एड को पल्लवी ने ठुकराया है वह बड़े ब्रांड था और उन्हें एड करने के लिए 2 करोड़ रुपये ऑफर दिया गया था।

तेलगु एक्ट्रेस साई पल्लवी को लेकर खबर आई है कि इन्होंने 2 करोड़ रुपये का एड ठुकरा दिया है। जानकारी के मुताबिक जिस एड को पल्लवी ने ठुकराया है वह बड़े ब्रांड था और उन्हें एड करने के लिए 2 करोड़ रुपये ऑफर दिया गया था।

अब सवाल उठता है कि आखिर ये एड क्या था और साई ने इसे करने से मना क्यों कर दिया? तो आपको बदा दें कि साई पल्लवी को एक फेस क्रीम का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था।

साई ने एड करने से इंकार इसलिए किया क्योंकि उन्हें चहरे पर पिंपल्स की समस्या है और ऐसे में उन्हें लगा कि किसी फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना ठीक नहीं है।

हालांकि सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स ने साई को पिंपल्स की वजह से इतनी बड़ी डील हाथ से नहीं जाने देने की बात कही लेकिन साई ने किसी की बात नहीं मानी और इस एड को करने से इंकार कर दिया।

बता दें हाल ही में साई ने कॉस्मेटिक्स के बारे में अपनी नापसंद के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

इस वजह से भी उन्होंने फेस क्रिम एड करने से इंकार किया है क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी मेकअप के कारण अच्छा नहीं दिख सकता।

बता दें साई तेलगु की मश्हूर एक्ट्रेस में से एक हैं और हाल ही में उनकी ‘एंथिरन’ फिल्म में नजर आई थी। इन दिनों वह फिलहाल फिल्म NGK की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद