मिमी और नुसरत ने शेयर की संसद के सामने फोटो, फैंस को नहीं आ रही रास
First Published May 28, 2019, 4:51 PM IST
बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जब से ही चर्चा में हैं जब से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला। अब जब चुनाव दोनों जीत गई हैं तो भला ये दोनों सुर्खियों में क्यों न हो। लेकिन इस बार उनकी तारीफ नहीं बल्कि निन्दा की जा रही है।

एक्ट्रेस मिमी और नुसरत नई नवेली सांसद बनी हैं, ऐसे में उनकी खुशी का अंदाजा उनकी शेयर की गई तस्वीरों से लगाया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर मिमी और नुसरत ने जैसे ही अपनी फोटोज शेयर की। वह वायरल हो गईं।

लेकिन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि यह सब एक संसद को सोभा नहीं देता है।

वहीं कईं लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है ये दोनों किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

यहां तक की दोनों के कपड़ो को लेकर भी लोग कमेंट करने से पीछे नहीं रूक रहे थे।

अब ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
