mynation_hindi

Oscars Award 2024: दिलों में छाई फिल्म'ओपेनहाइमर' को 7 अवॉर्ड, किलियन मर्फी बने पसंदीदा एक्टर

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 11, 2024, 08:48 AM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 09:05 AM IST
 Oscars Award 2024: दिलों में छाई फिल्म'ओपेनहाइमर' को 7 अवॉर्ड, किलियन मर्फी बने पसंदीदा एक्टर

सार

Oscars Award 2024 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस में हुआ। डॉल्बी थिएटर में हुए 96 वें अकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म ओपनहाइमर ने एक साथ 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

Oscars Award 2024 : इंतजार खत्म हुआ और फिल्म 'ओपनहाइमर'  में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में एक साथ 7 अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। अमेरिका के लॉस एंजलिस में हुए ऑस्कर अवॉर्ड शो में फिल्म 'ओपनहाइमर' के एक्टर रॉबर्ट डाउनी ने पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म पूअर थिंग्स ने भी कमाल दिखाया और दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। ऑस्कर सेरेमनी 2024 में विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। 

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में इन लोगों ने बनाई जगह

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में फिल्म 'ओपनहाइमर'  ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं फिल्म 'पूअर थिंग्स' ने भी कमाल दिखाया और दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। ऑस्कर सेरेमनी में विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। 

  • बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

फिल्म ओपनहाइमर के एक्टर - किलियन मर्फी

  • बेस्ट डायरेक्टर

फिल्म ओपनहाइमर के डायरेक्टर - किलियन मर्फी

  • बेस्ट एक्ट्रेस

 फिल्म पूअर थिंग्स की एक्ट्रेस - एमा स्टोन 

  • बेस्ट पिक्चर 

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म - ओपनहाइमर

  • बेस्ट साउंड

फिल्म द जोन ऑफ इंटरेस्ट

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

किलयन मर्फी की फिल्म ओपनहाइमर के लिए Hoyte Van Hoytema को अवॉर्ड दिया गया। 

  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 

द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी 

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

लास्ट रिपेयर शॉप 

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

यूक्रेन और रूस के युद्ध पर बनी फीचर फिल्म ' 20 डेज इन मारीयूपोल'

 

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

ओपनहाइमर फिल्म -रॉबर्ट डाउनी जूनियर

  • बेस्ट इंरनेशन फिल्म 

 डॉयरेक्टर जॉनाथर ग्लेजर की फिल्म 'जोन ऑफ इंटरेस्ट'

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का ऑस्कर अवॉर्ड

फिल्म पूअर थिंग्स के लिए डिजाइनर हॉली वॉडिंगटन

जॉन सीना ने न्यूड होकर किया प्रैंक

ऑस्कर अवॉर्ड शो में जॉन सीना न्यूड होकर पहुंचे। उन्हें देखकर सब लोग हैरान हो गए। जॉन ने कहा कि इस स्टेज पर ऐसा होता है तो कैसा लगता? जॉन सीना ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवॉर्ड प्रजेंट किया। 

ये भी पढ़ें:Palak Tiwari को प्रोटेक्ट करते दिखे Ibrahim Ali Khan,रिलेशन किया कंफर्म ?...
 

PREV