बीजेपी की जीत से फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' को फायदा, जानिए पहले दिन की कमाई?

By Team MyNationFirst Published May 25, 2019, 12:59 PM IST
Highlights

विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' शुक्रवार (24 मई) को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था। क्योंकि चुनाव से पहले इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। 

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई है। यह फिल्म ओमंग कुमार ने डायरेक्ट की है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। 

इस फिल्म को रिलीज से पहले कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज पर भी काफी प्रभाव पड़ा, लेकिन अब फिल्म रिलीज हो गई है और दर्शक फिल्म देखने जा रहे हैं। अब देखना यह है कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की और दर्शकों को फिल्म पसंद आई की नहीं।  

माना जा रहा है कि फिल्म को मोदी की सरकार आने से फायदा हुआ है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ बताई जा रही है। जो कि काफी सही कमाई साबित हुई है। 

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी मोदी के चाय बेचने से लेकर देशसेवा करने तक और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को द‍िखाती है। फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं वहीं अन्य मुख्य भूमिकाएं फिल्म में जरीना बाहव, बरखा सेनगुप्ता, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे निभा रहे हैं। 

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' से है। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म दर्शकों को ज्यादा लुभा रही है।

यह भी पढ़िए-इंडियाज मोस्ट वांटेड ने पहले दिन की इतनी कमाई

click me!