mynation_hindi

सलमान खान का फूटा गुस्सा, ’पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक से हुए नाराज

Published : Mar 26, 2019, 04:21 PM IST
सलमान खान का फूटा गुस्सा, ’पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक से हुए नाराज

सार

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से ही ये बायोपिक लगातार विवादों का शिकार होती नजर आ रही है। अब सलमान खान बायोपिक के मेकर्स से नाराज है। 

पीएम मोदी की बायोपिक पूरी तरह बन कर तैयार हो चुकी है और अब इंतजार है तो फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का। फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से ही ये बायोपिक लगातार विवादों का शिकार होती नजर आ रही है। 

सबसे पहले DMK ने फिल्म को लेकर विवाद शुरू किया था। तो उसके बाद गीत लेखकों को क्रेडिट देने कि वजह से फिल्म को चुनाव आयोग से नोटिस भी मिल गया और अब सुपरस्टार सलमान खान भी इस बायोपिक से नाराज चल रहे हैं।

यह भी पढ़िए-DMK ने की पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक की मांग, प्रोड्यूसर ने कहा- अपने काम पर ध्यान दो

सभी जानते है कि सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच तनाव आज का नहीं है और इस फिल्म में विवेक लीड रोल में हैं और कहीं ना कहीं यहीं वजह हो सकती है दबंग खान के नाराज होने की।

दरअसल सलमान खान 'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक के मेकर्स से नाराज है। क्योंकि इस फिल्म में 'सुनो गौर से दुनिया वालो’ गाने का इस्तेमाल किया गया है।  जो कि सलमान और संजय दत्त ने एक साथ परफॉर्म किया था। 

यह भी पढ़िए-PM Modi Biopic: पीएम मोदी की बायोपिक से नाराज है शबाना आज़मी

अब यही गाना पीएम की बायोपिक फिल्म में यूज किया गया है और इस बात से सलमान नाखुश हैं। सलमान का कहना है कि फिल्म में यह गाना इस्तेमाल करने के लिए कोई अनुमती नहीं ली गई है। साथ ही इस गाने के लेखक समीर का भी यह आरोप है कि उनसे इस गाने को इस्तेमाल करने के लिए कोई अनुमती नहीं ली गई है। 

फिलहाल, इस गाने का कॉपीराइट टी-सीरीज के पास भी है और सलमान खान के पास भी है और यहीं वजह है कि इस गाने के फिल्म में इस्तेमाल से दबंग खान भड़के हुए हैं।  


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....