लगता है फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ जब तक रिलीज नहीं हो जाती तब तक फिल्म पर मुसीबत आती ही रहेगी। क्योंकि DMK के बाद फिल्म पर फिर विवाद शुरू हो गया है।
पीएम मोदी की बायोपिक पूरी तरह बन कर तैयार हो चुकी है और अब इंतजार है तो फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया था, कई लोग इसकी तारीफ कर रहे थे तो कुछ नाखुश भी थे। हालांकि लगता है फिल्म रिलीज होने तक का सफर निर्माताओं को काफी मुश्किलों के साथ पार करना होगा।
पहले DMK ने फिल्म को लेकर विवाद किया तो अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी-अभिनेत्री शबाना आज़मी इस फिल्म को लेकर काफी नाराज हैं। उनकी नाराजगी का कारण है फिल्म में जावेद अख्तर का क्रेडिट सूची में नाम देना। इस बात पर दोनों पति-पत्नी ने हाल ही में अपना गुस्सा जताते हुए ट्वीट भी किए हैं।
यह भी पढ़िए-DMK ने की पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक की मांग, प्रोड्यूसर ने कहा- अपने काम पर ध्यान दो
शबाना ने ट्वीट कर लिखा- यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह लोगों को इस भ्रम में डालने के लिए जानबूझ कर किया गया है कि जावेद अख्तर ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए गीत लिखे हैं, जबकि 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' गीत दीपा मेहता की फिल्म '1947 अर्थ' से है।'
Its quite clear this was done with deliberate intentions to mislead public into believing that @Javedakhtarjadu has written the songs for Mr PM Narendra Modi when the song Ishwar Allah Tere JahaN meiN is from @IamDeepaMehta film 1947Earth.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 23, 2019
इसी हफ्ते की शुरुआत में जावेद ने भी ट्वीट कर आश्चर्य जताया था कि, उनका नाम फिल्म के ट्रेलर के क्रेडिट में है। उनका नाम गीत श्रेणी में कई अन्य कलाकारों के साथ दिया हुआ है। अख्तर ने लिखा, उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है।
अख्तर का ट्वीट वायरल होने के थोड़ी देर बाद फिल्म के एक निर्माता संदीप एस. सिंह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, 'मैं जावेद अख्तर के गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं, मैं इस फिल्म में उनका गाया हुआ एक गाना चाहता था, जिसके लिए हमने ‘टी-सीरीज’ भूषण कुमार से बात की थी और वह इसके लिए मान गाए थे। इसलिए हमने '1947 : अर्थ' फिल्म से गीत 'ईश्वर अल्लाह' और फिल्म 'दस' से 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गीत लिया। हमने दोनों गीतों के गीतकारों जावेद साहब और समीरजी के नाम क्रेडिट में दे दिए। अब यह मुझे नहीं पता की ‘टी-सीरीज’ ने इस बारे में अख्तर जी को बताया है कि नहीं। ये म्यूजिक कंपनी का काम है।‘
Sandip Ssingh, Producer of movie 'Narendra Modi': I grew up hearing Javed Akhtar sir's songs, I wanted to keep one of his songs in the movie; I spoke to T-series' Bhushan Kumar ji, he agreed to it. I don't know if he (Akhtar) was informed about it, it's the music company's job. pic.twitter.com/xnvriFVXSe
— ANI (@ANI) March 24, 2019
बता दें फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म पीएम के जीवन पर आधारित है, जो 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़िए-PM नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों ने कहा ‘ये क्या मजाक है?’
Last Updated Mar 25, 2019, 1:08 PM IST