mynation_hindi

एक-दूजे में रंग में रंगे पुलकित-कृति, शेयर की हल्दी सेरेमनी की Unseen Photos

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 24, 2024, 12:23 PM IST
एक-दूजे में रंग में रंगे पुलकित-कृति, शेयर की हल्दी सेरेमनी की Unseen Photos

सार

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding Photos: बीते सप्ताह पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंधे थे। अब एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की हैं। जहां दोनों की लवी-डवी क्यूटनस देखते बन रही है।

इंटरनेटमेंट डेस्क। बी टाउन के पॉपुलर कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पिछले हफ्ते शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों नें ग्लैमर की दुनिया से दूर परिवार के बीच शादी रचाई थी। अब एक के बाद दोनों फैंस के साथ शादी के यादगार लम्हें शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जहां दोनों की बॉन्डिंग देखते बन रही है। 

कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट की हल्दी सेरेमनी

कृति-पुलकति ने दिल्ली में इंटीमेट वेडिंग की थी। ये शादी RTC ग्रैंड होटल में हुई थी। वहीं अब कृति ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की है। जहां पुलिकत धर्मपत्नी पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं। एक्टर ने उन्हें किस करते हैं। दूसरी फोटो में परिवार वालें उन्हें हल्दी लगाते हैं। हल्दी फंक्शन में दोनों ने जमकर मस्ती की। यहां तक पुलकित स्वीमिंग पूल में कूद गए जिसकी फोटो कृति ने शेयर की है। वहीं आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रस ने ऑरेंज कलर का को आर्ड सेट चुना। जबकि पुलकित पीले रंग के फ्लोरल कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं। कृति ने पोस्ट करते हुए लिखा- हमारी हल्दी थोड़ी स्पेशल थी मुल्तानी मिट्टी में एक चुटकी हल्दी सगुन के लिए क्योंकि दूल्हा-दुल्हन की स्किन चकमनी चाहिए। मैं उस इंसान का धन्यवाद देती हूं जिसने मुझे पकड़े रखा जबकि बाकी लोगों ने पुलकित को पूल में धकेल दिया।


पुलकित सम्राट ने की नई जिंदगी की शुरुआत

बहरहाल,पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब ऑफिशियल पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों को अक्सर एक-दूजे पर प्यार लुटाते देखा जाता है। कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। बता दें, पुलकित के लिए ये फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है क्योंकि कृति से उनकी ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा संग 2014 में सात फेरे लिए थे लेकिन ये शादी एक साल भी नहीं टिक पाई और दोनों का तलाक हो गया। फिर उनकी जिंदगी में एंट्री हुई कृति खरबंदा की जो अब उनकी लाइफ टाइम पार्टनर बन गई हैं। 

ये भी पढ़ें- बन गया शादी का जोड़ा, हो गई तैयारी, दुल्हन बनने जा रही कंगना रनौत !
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....