पाकिस्तानी झंडे से लिपटी दिखी राखी सावंत, क्या जाना चाहती हैं PAK?

By Team MyNation  |  First Published May 9, 2019, 10:49 AM IST

ऐक्ट्रेस राखी सावंत अपने कारनामों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने पाकिस्तानी झंडे में लिपट कर एक तस्वीर शेयर की है। जिसकी वजह से वो फिर चर्चा में आ गईं हैं। 

ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने हाल ही में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसे देखने के बाद लोगों ने राखी की तुलना सस्ती प्रियंका चोपड़ा से की थी। अब ऐसे में राखी ने एक और फोटो-वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है जिसकी वजह से वो एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं। 

राखी ने पाकिस्तान के झंडे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने झंडे को अपने सीने से लगाया हुआ है और पोज देते हुए फोटो शेयर किया है। 

तस्वीर के साथ राखी ने लिखा, 'मैं अपने भारत से प्यार करती हूं लेकिन फिल्म धारा 370 में यह मेरा किरदार है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I love my india 🇮🇳 but its my character in the film 🎥 dhara 370

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on May 8, 2019 at 1:44am PDT

इस तस्वीर के अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह इस फिल्म के बारे में बता रही हैं। राखी ने बताया कि यह फिल्म कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। वह फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हैं। 

यह भी पढ़िए-राखी सावंत ने शेयर की अपनी बोल्ड तस्वीरें, फैंस बोले- सस्ती प्रियंका चोपड़ा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Im jast plying my character in the film 🎥

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on May 8, 2019 at 1:53am PDT

हालांकि कई यूजर्स को राखी का ये अंदाज पसंद नहीं आया। वहीं कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने भी उनके झंडे का अपमान होने की बात कही है। लेकिन किसी की भी बात पर ध्यान न देते हुए राखी फोटो शेयर करती जा रही हैं।  

click me!