mynation_hindi

बड़बोली राखी सावंत खरीदना चाहती हैं अनूप जलोटा को

Published : Nov 27, 2018, 04:07 PM IST
बड़बोली राखी सावंत खरीदना चाहती हैं अनूप जलोटा को

सार

 राखी का एक और उटपटांग बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने अनूप जलोटा को चपेट में ले लिया है। 

बड़बोली राखी सावंत इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी पिटाई की वजह से तो कभी अपने अजीबो गरीब बयानों की वजह से। राखी के बोली हुई बातों पर लोग भी चटकारे लेने से पीछे नहीं रहते हैं तभी तो राखी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। 

ऐसे में राखी का एक और उटपटांग बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने अनूप जलोटा को चपेट में ले लिया है। जब से बिग बॉस में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की विचित्र जोड़ी चर्चा में रही है तब से अनूप-जसलीन के पीछे राखी हाथ धोकर पड़ गई हैं। अब उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि सभी हैरान हैं।

बिग बॉस के स्पेशल टिक-टॉक सेशन में मेहमान के रुप में पहुंचीं राखी ने कहा कि वह अनूप जलोटा को खरीदना चाहती हैं। इस सेशन के होस्ट अपारशक्ति खुराना ने राखी से कई मजेदार सवाल किए और राखी ने भी चटपटे जवाब दिए।

अपारशक्ति ने पूछा कि वह बिग बॉस के मौजूद सदस्यों से क्या मांगना चाहती हैं। राखी ने कहा कि वह चाहती हैं कि अनूप जलोटा को जसलीन उन्हें डोनेट कर दें। नहीं तो वह अनूप को खरीद लेंगी और फिर अनूप जलोटा के साथ शॉवर (नहाना) लेना चाहेंगी।
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद