Nora Fatehi News: बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा नोरा फतेही इस वक्त इटरव्यू को लेकर सुर्खियां बंटोर रही है। जहां उन्होंने बॉलीवुड में काम मिलने और अपने करियर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने ऐसा खुलासा किया जिसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया।
Nora Fatehi on Bollywood: बी टाउन डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) को कौन नहीं जानता। डांस मूव्स और फिगर से लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं दुनिया में है। आज वह जिस मुकाम पर हैं वह उन्हें ऐसे नहीं मिल गया है। एक्ट्रेस ने इसके लिए कई पापड़ बेले हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है। जहां वह बताती हैं करियर बनाने के लिए नोरा को क्या-क्या नहीं करना पड़ा इतना ही नहीं उन्होंने ये तक बता दिया कि बॉलीवुड में किन चीजों के बिना सर्वाइव करना आसान नहीं है।
नोरा फतेही ने खोली बॉलीवुड की पोल
दरअसल, नोरा फतेही जल्द ही मडगांव एक्सप्रेस नाम की मूवी में नजर आने वाली हैं। फिल्म एक्शन-कॉमेडी पर बेस्ड है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपना एस्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि- मैं हमेश खुद को हमेशा इंप्रूव करने में विश्वास करती हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने भी फिल्मों में रोल पाने के लिए स्ट्रगल किया है तो एक्ट्रेस कहती हैं बतौर डांसर मैंने करियर की शुरूआत की। मैरे आइटम सॉन्ग को दमदार पहचान मिली लेकिन वक्त के साथ लगने लगा कि यहां मुझे टाइपकास्ट कर रहे हैं। उन्होंने ये तक कहा दिया कि कोई भी एक प्रोफेशनल डांसर को एक्टिंग रोल में कास्ट नहीं करना चाहता है। लोगों को लगता है कि डांस के अलावा ये कुछ कर नहीं पाएगी। इसलिए मैं इन लोगों का नजरिया बदलना चाहती हूं।
नोरा फतेही ने की मोटी चमड़ी
इंटरव्यू में नोरा इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने एक एक्टर जो बड़े-बड़े स्टार्स रह चुके हैं उन्हें टूटते देखा है क्योंकि उनके पास बैक टू बैक प्रोजक्ट नहीं है। वह डिप्रेशन का शिकार हुए। ये सब देखकर खुद को मजबूत किया है और इतना साहस है मेरे अंदर की ये सब चीजें झेल पाऊं। इंडस्ट्री के हिसाब से अपनी चर्बी मोटी कर ली है ताकि कोई कुछ भी कहे, कोई कितना भी ट्रोल करें फर्क ही नहीं पड़ता। सिनेमा बचपन से मेरा सपना रहा और मैं एक्टिंग करूंगी चाहे कोई कुछ भी कहे।
ये भी पढ़ें- नींद में गिर रही थीं प्रीटी जिंटा, शाहरुख खान ने ऐसे संभाला एक्ट्रेस को, video देश फैंस को याद आए पुराने दिन
Last Updated Mar 22, 2024, 12:39 PM IST