mynation_hindi

नींद में गिर रही थीं प्रीटी जिंटा, शाहरुख खान ने ऐसे संभाला एक्ट्रेस को, video देश फैंस को याद आए पुराने दिन

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 22, 2024, 12:01 PM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 12:06 PM IST
 नींद में गिर रही थीं प्रीटी जिंटा, शाहरुख खान ने ऐसे संभाला एक्ट्रेस को, video देश फैंस को याद आए पुराने दिन

सार

Shahrukh Khan Preity G Zinta Viral Video: बॉलीवुड की बबली गर्ल और एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा ने सोशल मीडिया में वीर जारा के दिनों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्रीटी जिंटा नींद में परेशान रिहर्सल करते दिख रही हैं। वहीं शाहरुख खान उन्हें संभालते हुए बेहतरीत स्टेप्स कर रहे हैं। 

Shahrukh Khan Preity G Zinta Viral Video:भारतीय सिनेमा में 'वीर जारा' एक फिल्म नहीं बल्कि एक युग की तरह याद की जाने वाली प्रेम कहानी है। फिल्म 'वीर जारा' को इस साल दो दशक यानी 20 साल पूरे हो जाएंगे। फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शाहरुख खान के साथ 'तेरे लिए' सॉन्ग में डांस करती नज़र आ रही हैं। वीडियो को देख 'वीर जारा' फिल्म में कपल की रोमांटिक छवि की यादें ताजा होने लगती हैं। 

नींद न लेने के कारण गिर रही थीं प्रीटी जिंटा

वीडियो शेयर करते हुए प्रीटी जिंटा कहती हैं कि ये शाहरुख खान के साथ एक शो का रिहर्सल वीडियो है। मैं दो दिन से सोई नहीं थी। शाहरुख खान ने मुझे संभाल लिया। साथ ही प्रीती ये भी बताती हैं कि फ्लिप वाला स्टेप उन्होंने जिया जले सॉन्ग में भी किया था। प्रीती जिंटा शाहरुख खान के डांस प्रैक्टिस के दौरान जोक्स की भी तारीफ करती हैं। वीर जारा के फैंस ये वीडियो देख पुराने दिनों को याज कर रहे हैं। फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान और प्रीती जिंटा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।  

दर्शकों ने खूब सराहा  शाहरुख खान और प्रीती जिंटा की जोड़ी को

'वीर जारा' की तरह ही  'कल हो न हो', 'दिल से' मूवी में भी दर्शकों ने शाहरुख खान (shah Rukh khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta)  की जोड़ी को खूब सराहा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'वीर जारा' के लिए पहले पहले अजय देवगन अप्रोच किया गया था। किन्हीं कारणों से अजय देवगन ने फिल्म के लिए मना कर दिया था। 

ये भी पढ़ें:बूंद-बूंद पानी को तरस गए थे लोग, ये फिल्म देख समझ आएगा कि आखिर क्या होता है पानी का संकट?...

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद