Rupali Ganguly Birthday: घर-घर की चहेती अनुपमा यानी रुपाली गांगुली 47वां बर्थडे मना रही हैं। आज भले वह बेहद सफल एक्ट्रेस में शुमार हो लेकिन एक वक्त ऐस था जब वह वेटर का काम करती थीं।
Rupali Ganguly Birthday: टीवी के धाकड़ शो अनुपमा (Anupamaa) से पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) 5 अप्रैल को जन्मदिन मना रही हैं। शायद ही ऐसा कोई होगा जो इस नाम को नहीं जानता होगा। 25 सालों से बच्चों और परिवार की सेवा में लगी अनुपमा ने कई महिलाओं को ताकत दी है लेकिन जब बात असल जिंदगी की आई तो ऐसा बार हुआ जब वह खुद हिम्मत हार गई। आज वह भले टीवी की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस हो पर एक ऐसा था जब वह ऑडिशन देने के लिए 15-15 किलोमीटर पैदल जाती थीं,यहां तक घर का खर्चा चलाने के उन्होंने वेटर तक का काम किया है। आज रुपाली के बर्थडे पर उनकी सक्सेस से पहले किए हुए संघर्ष से आपको रुबरू कराएंगे।
डायरेक्टर की बेटी हैं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली को खून में फिल्मों का जुनून मिला है। उनके पिता अनिल गांगुली एक जमाने में डायरेक्टर हुआ करते थे। वह हमेशा से पिता के करीब रही हैं। स्कूल खत्म होने के बाद अक्सर सेट पर जाया करती थीं। एक बार अचानक एक्ट्रेस फिल्म करने से मना कर दिया। जिसके बाद अनिल गांगुली ने 12 साल की रूपाली को कास्ट किया था। बस यही से रुपाली के अंदर हीरोइन बनने की इच्छा जाग गई। पर हर चीज इतनी आसानी से नहीं मिलती एक्ट्रेस के पिता की कई फिल्मे एक के बाद एक फ्लॉप गई। कोई बैकअप नहीं था। सारा बिजनेस चौपट हो गया। यहां तक खाने के लाले पड़ गए। तब रुपाली ने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए बुटिक के अलावा वेटर के तौर पर काम किया।
पिता को देना चाहती थीं सप्राइज
रुपाली गांगुली हमेशा से पिता को बड़ा सप्राइज देना चाहती थीं। वह करियर में सफल बनना चाहती थीं लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जिस वक्त उन्हें Anupamaa शो मिला था। उस वक्त वह पापा के जाने के गम में थीं। यहां तक उन्होंने डायरेक्टर से कह दिया था कि मुझे नहीं लगता कि मैं ये कर पाऊंगी लेकिन उन्हें थोड़े दिनों का वक्त दिया गया और फिर रुपाली ने अनुपमा के किरदार में ऐसी वापसी की जिसे आज हर कोई पसंद करता है।
Anupamaa के लिए लेती हैं इतना पैसा
बता दें, टीवी शो अनुपमा हाइस्ट टीआरपी वाला ड्रामा है। जिसके दर्शकों की संख्या लाखों में है। शो की शरुआत 2020 में हुई थी ये लगभग 4 सालों से चल रहा है। वहीं शो के हर किरदार को खूब सराहा गया है लेकिन जब बात फीस की आती है तो रुपाली गांगुली सबको मात देती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
ये भी पढ़ें- डांस बार में गुजारी रातें, सालों नहीं मिला काम फिर साल 2023 में ऐसे चमक गई इस एक्ट्रेस की किस्मत