mynation_hindi

खराब क्वालिटी में तापसी पन्नू के शादी और संगीत वीडियो , फैंस निकाल रहे हैं गुस्सा

Bhawana tripathi |  
Published : Apr 04, 2024, 10:42 AM IST
खराब क्वालिटी में तापसी पन्नू के शादी और संगीत वीडियो , फैंस निकाल रहे हैं गुस्सा

सार

Taapsee Pannu Wedding video viral: एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी की अटकलों के बाद अब एक-एक करके  Wedding video viral हो रहे हैं। फैंस लंबे समय से शादी के फोटोज और वीडियो का इंतजार कर रहे थे। खैर वीडियो आने के बाद फैंस को वीडियो की खराब क्वालिटी से शिकायत है। 

Taapsee Pannu Weds Mathias Boe: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी की अटकलों के बाद अब उनकी शादी और संगीत के वीडियो (Taapsee Pannu Wedding video viral) वायरल हो रहे हैं। फैंस लंबे समय से कपल के शादी के फोटोज और वीडियो का इंतजार कर रही थी। अब जबकि सोशल मीडिया में वीडियो आ चुके हैं तो भी फैंस खुश नहीं हैं। तापसी पन्नू की शादी हो या फिर संगीत, वीडियो क्वालिटी अच्छी न होने कारण कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है। इस कारण से फैंस कमेंट कर दुख जता रहे हैं। 

पहले हुआ था तापसी पन्नू की शादी का वीडियो वायरल 

तापसी पन्नू की शादी में जयमाल का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। एक्ट्रेस पंजाबी वेडिंग आउटफिट में नज़र आ रही हैं। जयमाल के पहले तापसी पन्नू नाचते हुए बॉयफ्रेंड Mathias Boe के पास पहुंचती हैं। उनके हाथ में कलीरे बेहद खूबसूरत लग रही थी। उदयपुर में हुई ग्रांड वेडिंग की किसी को भी कानों कान खबर नहीं हो पाई थी। शादी में वायरल हुए वीडियो की क्वालिटी ठीक नहीं थी जिस कारण फैंस ने कमेंट कर गुस्सा जताया। एक फैन ने कहा ' कम से कम साफ वीडियो तो पोस्ट कर देते'। वहीं दूसरे फैंस फोटो न पोस्ट करने को लेकर नाराजगी जताते दिखे। 

बहन और पति संग संगीत सेरेमनी में डांस करती दिखीं तापसी पन्नू

सोशल मीडिया में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू बहन के संग  शाहरुख खान के गाने ' मुझको हुई न खबर' पर नाचते दिख रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में तापसी पति  Mathias Boe संग ट्यूनिंग कर रही हैं। इन वीडियोज में भी साफ झलक मिलना मुश्किल है। खैर फैंस की नराज़गी को समझा जा सकता है। हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि तापसी पन्नू जल्द से जल्द शादी की सुंदर फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करें। 

ये भी पढ़ें:न करोड़ों की सजावट, न महंगा लहंगा, इन सेलेब्स ने की बेहद सिंपल शादी...
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....