डांस बार में गुजारी रातें, सालों नहीं मिला काम फिर साल 2023 में ऐसे चमक गई इस एक्ट्रेस की किस्मत

Bhawana tripathi |  
Published : Apr 04, 2024, 04:15 PM IST
डांस बार में गुजारी रातें, सालों नहीं मिला काम फिर साल 2023 में ऐसे चमक गई इस एक्ट्रेस की किस्मत

सार

फिल्म sunflower-2 में अपने रोल को मजबूत बनाने के लिए एक्ट्रेस Adah Sharma s ने कई रातें डांस बार में बिताई। अदा डांस बार के माहौल को ऑब्जर्व करना चाहती थी। 

मनोरंजन। फिल्मों में कई लोग किस्मत आजमाते हैं लेकिन कुछ लोगों के हाथ सफलता लगती है। कई लोग तो सालों फिल्म में स्ट्रगल करते रहते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कोई उम्मीद नज़र नहीं आती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक ऐसा नाम है जो साल 2023 में खूब छाया रहा। वजह थी फिल्म द केरल स्टोरी। फिल्म में अदा शर्मा के काम को खूब सराहना मिली थी। शायद ये बात कम ही लोगों को पता हो लेकिन अदा शर्मा डांस बार में भी रातें बिता चुकी हैं।

 फिल्म sunflower-2 में अपने किरदार को अदा ने इस तरह बनाया मजबूत

अदा शर्मा ने एक इंटव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने बताया कि sunflower-2 में अपने रोल को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने कई रातें डांस बार में बिताई थी। अदा शर्मा देखना चाहती थी कि परफॉर्मेंस के दौरान मूवमेंट्स, उठने-बैठने का तरीका कैसे अलग होता है। एक्ट्रेस रात को 9 बजे डांस बार पहुंच जाती थी और तड़के सुबह वापस आती थी। इस बात को जानकर तो यही लगता है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं।  

बेहतरीन काम के लिए फैंस से मिल रही हैं अदा शर्मा को बधाई

एक्ट्रेस अदा शर्मा की किस्मत साल 2023 में आई फिल्म द केरल स्टोरी से चमक गई थी। साल 2008 में फिल्म 1920 से अदा शर्मा ने बॉलीवुड फिल्मों में काम शुरू किया था। हालांकि इस फिल्म को पसंद किया गया था लेकिन अदा का करियर मानों इसके बाद ढल ही गया हो। लंबे समय तक स्ट्रगल करके भी अदा को सफलता नहीं मिली और न ही कोई फिल्म हिट हो पाई। फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल गुमनाम रही इस एक्ट्रेस को एक फिल्म ने मानों सीधे आसमान में पहुंचा दिया हो। द केरल स्टोरी के बाद एक्ट्रेस कि फिल्म sunflower-2  को भी पसंद किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: 44 में भी सिंगल है रणबीर कपूर की ये एक्ट्रेस, हॉट लुक ने मचा ......

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर