फिल्म बाहुबली करने के बाद प्रभास के प्रशंसक पूरे देश में हो गए हैं। उन्होंने अपने अब तक के जीवन में कई ऐसी फिल्में की हैं जो सुपरहिट साबित हुई हैं। लेकिन  फिल्म ‘बाहुबली’ ने उनके करियर को नई ऊचाइयां दी है। इस फिल्म को शूट करने में 5 साल का समय लगा। इन 5 सालों में उन्होंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की।  
ऐसा इसलिए ताकि इस फिल्म की तैयारी के बीच किसी भी तरह की रुकावट न आने पाए या फिर उनका ध्यान कहीं और न बंट जाए।

आज प्रभास के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'साहो' का टीजर रिलीज किया गया-


जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको प्रभास की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

  • बाहुबली' नाम से मशहूर प्रभास का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है।

  • प्रभास ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2002 में 'ईश्वर' फिल्म से की थी।

  • इस फिल्म के बाद प्रभास ने 2004 में 'वर्षम' नाम की फिल्म की। यह पहली फिल्म थी जिसमें प्रभास ने बतौर हीरो सामने आए।

  • इसके बाद प्रभास की 2005 में 'छत्रपति’ नाम की फिल्म आई। इस फिल्म के आने के बाद प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। जिसके बाद से लोग उन्हें पहचानने लग गए। दर्शकों को प्रभास की एक्टिंग खूब पसंद आई।

  • इसके बाद एक के बाद एक फिल्में रिलीज हुईं जिसमें पौर्णमी, योगी, मुन्ना, बिल्ला और एक निरंजन शामिल हैं।


प्रभास के लिए फिल्मों में कदम रखना मुश्किल नहीं रहा। क्योंकि प्रभास फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता खुद एक प्रोड्यूसर हैं जिनका नाम सूर्यनारायण राजू है।

प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत भले ही साउथ की फिल्मों से की हो लेकिन आज के समय में प्रभास का क्रेज बॉलीवुड में भी बहुत ज्यादा है। उनकी फिल्म बाहुबली ने देश के बाहर भी अच्छा बिजनेस किया था।