mynation_hindi

सलमान खान ने बिग बॉस की शूटिंग के दौरान उड़ाया रणवीर सिंह का मजाक

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:34 AM IST
सलमान खान ने बिग बॉस की शूटिंग के दौरान उड़ाया रणवीर सिंह का मजाक

सार

सलमान खान ने रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल का मजाक उड़ाया, जिसके बाद वहां हंसी के फव्वारे छूटने लगे।  

सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस सीजन 12 की शूटिंग शुरू कर दी है। शूट के दौरान सलमान खान ने एक जर्नलिस्ट के कपड़ों के बहाने रणवीर सिंह का जमकर मजाक उड़ाया।

यह हम सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस सबसे जुदा है और वह अपने अलग ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर चर्चा में भी रहते हैं। यहां तक की रणवीर की गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी अक्सर उनके ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करती रहती हैं।

अब बिग बॉस के लान्च इवेंट में स्टेज पर मौजूद एक जर्नलिस्ट के ड्रेसिंग सेंस पर बोलते हुए सलमान ने कहा, ''ये कपड़े सलेक्ट कौन करता है आपके लिए? फिर अपने ही सवाल का जवाब देते हुए वे कहते हैं- रणवीर सिंह।'' जिसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....